अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर 16 अक्टूबर को वृहद स्वास्थ्य जाँच शिविर का जिला चिकित्सालय जशपुर में किया जा रहा है आयोजन
October 13, 2023रांची के प्रख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित चतुर्वेदी देगें अपनी सेवायें
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर 01 से 31 अक्टूबर 2023 तक बुजूर्गों में होने वाले स्वास्थ्यगत समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुये विशेष स्वास्थ्य व जन जगरूकता माह का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 16 अक्टूबर 2023 को प्रातः 10.00 बजे से सायं 04.00 बजे तक जिला चिकित्सालय जशपुर में बुजूर्गाे हेतु विशेष व वृहद स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें रांची के प्रख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अमित चतुर्वेदी के द्वारा अपनी सेवायें दी जावेगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने विकासखंड स्तर से हृदय रोग एवं अन्य रोग से ग्रसित ऐसे मरीज जिनका उपचार अथवा पहचान विकासखंड स्तर पर संभव ना हो पा रहा हो उन्हें जिला चिकित्सालय स्तर पर आयोजित होने वाले मेगा स्वास्थ्य जाँच शिविर में अनिवार्य रूप से भेजने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक, एन.एच.एम. को निर्देशित किया गया है। साथ ही निर्धारित तिथि एवं समय में अपने-अपने विकासखंड से न्यूनतम 15-15 मरीजों का चिन्हांकन कर मेगा स्वास्थ्य जॉच शिविर में भेजने के लिए कहा है। मरीजों को शिविर स्थल तक लाने हेतु चिरायु दल के वाहन का उपयोग किया जाएगा।