रेलवे : मैहर मेला नवरात्रि के अवसर पर दर्शनार्थियों की सुविधा हेतु गाडियों का अस्थायी ठहराव की सुविधा

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मध्य प्रदेश के मैहर में नवरात्रि मेला का आयोजन दिनांक 15 से 24 अक्टूबर, 2023 तक आयोजित किया जाएगा । इस मेले में जाने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन द्वारा गाडियों का अस्थायी ठहराव की सुविधा प्रदान की जा रही है । जो इस प्रकार हैः-

अस्थायी ठहराव की सुविधा:-

       निम्न गाड़ियों का मैहर स्टेशन में अस्थायी ठहराव दिया जा रहा हैं जो निम्नानुसार है :-                                            

गाड़ी नं. एवं नाममैहर मेंठहराव की तिथि
18205 दुर्ग-नौतनवा (नौतनवा साप्ताहिक एक्स.)06.0006.05दिनांक 19 से 26 अक्टूबर, 2023 तक
18206 नौतनवा-दुर्ग (नौतनवा साप्ताहिक एक्स.)00.4500.50दिनांक 14 से 21 अक्टूबर, 2023 तक
18201 दुर्ग-नौतनवा (नौतनवा द्वि साप्ताहिक एक्स.)06.0006.05दिनांक 18 से 27 अक्टूबर, 2023 तक
18202 नौतनवा-दुर्ग (नौतनवा द्वि साप्ताहिक एक्स.)02.0002.05दिनांक 15 से 27 अक्टूबर, 2023 तक
Advertisements
error: Content is protected !!