डोंगरगढ में नवरात्रि के अवसर पर डोंगरगढ़ मेले के दौरान दर्शनार्थियों के लिए रेलवे ने अतिरिक्त सुविधा हेतु की आवश्यक व्यवस्था

डोंगरगढ में नवरात्रि के अवसर पर डोंगरगढ़ मेले के दौरान दर्शनार्थियों के लिए रेलवे ने अतिरिक्त सुविधा हेतु की आवश्यक व्यवस्था

October 14, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मॉ बम्लेश्वरी मंदिर, डोंगरगढ में नवरात्रि पर्व (दिनांक 15 से 23 अक्टूबर, 2023 तक) मेला में जाने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन द्रारा गाडियों का अस्थायी ठहराव एवं कुछ गाड़ियो का विस्तार की सुविधा प्रदान की जा रही है ।

उपरोक्त गाड़ियों के डोंगरगढ़ व रायपुर तक अस्थायी विस्तार के साथ ही साथ कुछ दूरगामी एक्सप्रेस ट्रेनों का भी डोंगरगढ़ में दिनांक 15 से 23 अक्टूबर, 2023 तक अस्थायी ठहराव दिया जा रहा हैं जो इस प्रकार है :-   

  •  08742 / 08741 गोंदिया-दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेजर स्पेशल को रायपुर तक विस्तारित की जा रही है ।
  •   दिनांक 15 से 23 अक्टूबर, 2023 तक डोंगरगढ रेलवे स्टेशन में ठहराव की सुविधा इस प्रकार है:- 
संख्यागाड़ी का नाम एवं नंबरडोंगरगढ रेलवे स्टेशन में ठहराव की समय सारणी  
पहुँचछुट
0112722 रायपुर-सिंकदराबाद एक्सप्रेस18.3418.36 
0212771 सिंकदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस11.2411.26

08742/08741 गोंदिया-दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेजर स्पेशल को रायपुर तक विस्तार किया जा रहा है जिसकी समय सारणी इस प्रकार है :-

08741 दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेजर स्पेशलस्टेशन  08742  गोंदिया-दुर्ग मेमू पैसेजर स्पेशल
05.15रायपुर22.30
05.25/05.26सरोना 21.47/21.48
05.31/05.32कुम्हारी21.40/21.41
——-डी केबिन21.32/21.33
05.38/05.39देवबलौदा चरौदा       21.27/21.28
05.43/05.44भिलाई21.22/21.23
05.48/05.49भिलाई पावरहाउस21.16/21.18
05.53/05.54भिलाई नगर21.11/21.12
06.10दुर्ग20.20/21.05

दुर्ग एवं गोंदिया के मध्य इन ट्रेनों की समय सारणी यथावत रहेगी ।