55 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ, बिक्री करने वाले 2 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

55 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ, बिक्री करने वाले 2 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

October 15, 2023 Off By Samdarshi News

आरोपी (01) जगनथिया सिंह उम्र 45 साल निवासी कमरीद थाना पामगढ़ (02) श्रीमती गीता खांडेकर उम्र 40 साल निवासी बुटराभंवर थाना मुलमुला के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए, अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लाने के लिए जिला पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।  14.10.2023 को मुखबीर सूचना मिला की थाना मुलमुला, पामगढ़ क्षेत्र में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री की जाती है कि सूचना पर SDOP श्री प्रदीप कुमार सोरी के नेतृत्व में थाना पामगढ़ क्षेत्र के ग्राम कमरिद में रेड कार्यवाही किया गया आरोपी  जगनथिया सिंह उम्र 45 साल निवासी कमरीद के कब्जे से 45 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया जाकर आरोपी के विरुद्ध थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक 431/2023 धारा 34(2) भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।

इसी प्रकार आगामी विधान सभा निर्वाचन ड्यूटी के लिए जिले में अलग – अलग FST टीम (उड़नदस्ता) गठित किया गया है, की टीम को सूचना मिला की थाना मुलमुला क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक्री की जाती है की सूचना पर FST टीम प्रभारी श्री चंद्रा शेखर साहू नायब तहसीलदार अकलतरा के नेतृत्व में थाना प्रभारी मुलमुला पुलिस स्टाफ के साथ रेड कार्यवाही किया गया मौके पर पाया की आरोपी श्रीमती गीता खांडेकर उम्र 41 साल निवासी बुटराभंवर  के कब्जे से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया जाकर थाना मुलमुला में अपराध क्रमांक  274/23   धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विधिवत् गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है। आरोपियों के कब्जे से जुमला शराब 55 लीटर शराब कीमती 6,500/₹ बरामद किया गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में  Sdop प्रदीप कुमार सोरी, FST टीम प्रभारी चंद्रा शेखर साहू नायब तहसीलदार अकलतरा, निरीक्षक अशोक वैष्णव, निरी. कमलेश शेंडे, उपनिरी राकेश सूर्यवंशी, सागर पाठक, ASI प्रमोद महार, नरेंद्र डिक्सेना, महिला प्रधान आर. जमुना तिवारी, आर. राजाजयप्रकाश रात्रे , महिला आर. जयंती लहरे एवम FST गठित टीम का अधिकारी कर्मचारीगण का सराहनीय योगदान रहा।