प्रेशर हार्न व तेज आवाज वाला सायलेन्सर लगाकर बुलेट चलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति-पत्र देकर किया गया सम्मानित

प्रेशर हार्न व तेज आवाज वाला सायलेन्सर लगाकर बुलेट चलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति-पत्र देकर किया गया सम्मानित

October 15, 2023 Off By Samdarshi News

प्रेशर हार्न वाहन चलायें जाने वाले 21 वाहन चालकों पर कार्यवाही करते हुए कुल 27,200/ रू का समन शुल्क लिया गया था।

नाम (01) रक्षित निरीक्षक प्रदीप कुमार जोशी (02) निरी. रामकुमार जैन यातायात (03) उपनिरी. विनोद जाटवर थाना चाम्पा (04) सउनि मणि राम भगत यातायात शाखा (05) प्रआर प्रकाश चंद राठौर थाना चाम्पा (06) आरक्षक पद्म राज सिंह थाना चाम्पा (07) आरक्षक मनोज राठौर यातायात शाखा (08) आरक्षक पुरुषोत्तम राजपूत यातायात शाखा (09) आरक्षक भूपेन्द्र कोसले यातायात शाखा

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा

जिला पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर जिले में सड़क दुर्घटना में कमी लाने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर लगातार मोटर अधिनियम के तहत कार्यवाही किया जा रहा है, इसी क्रम में दिनांक 10.10.23 एवं 13.10.23 को प्रेशर हार्न/बुलेट सायलेन्सर में तेज आवाज में चलाने वालों के विरूद्ध विशेष अभियान के तहत् कार्यवाही किया गया था। जिसमें कुल 21 वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही किया जाकर 27,200/ रू का समन शुल्क लिया जाकर मोटर अधियम के तहत कार्यवाही किया गया था।

उपरोक्त अधि/कर्म. को उसके उत्कृष्ण कार्यो के लिए पुलिस अधीक्षक जांजगीर द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।