विधानसभा निर्वाचन 2023 : कलेक्टर एवं एसपी ने किया निर्वाचन शाखा, कंट्रोल रूम एवं एमसीएमसी कक्ष का किया आकस्मिक निरीक्षण !

Advertisements
Advertisements

सौंपे गए दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने के दिए निर्देश.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुरनगर : कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल एव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी. रविशंकर ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत कलेक्ट्रेट में बनाए गए निर्वाचन शाखा, एमसीएमसी कक्ष, कंट्रोल रूम का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने ड्यूटी लगाए गए कर्मचारियों की उपस्थिति की जानकारी लेकर सौंपे गए दायित्वों से अवगत हुए। कलेक्टर ने सभी कर्मचारियों को सौंपे गए कार्यों को पूरी ईमानदारी से करने के निर्देश दिए तथा हौसला अफजाई करते हुए समस्याओं से अवगत हुए तथा किसी प्रकार की परेशानी होने पर अवगत कराने कहा।

उन्होंने एमसीएमसी कक्ष पहुंचकर ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को प्रिंट, इलेक्ट्रानिक एवं सोशल मीडिया में प्रसारित पैड न्यूज एवं विज्ञापनों पर निरंतर निगरानी करने निर्देश दिए। उन्होंने कंट्रोल रूम में लगे कर्मचारियों को भी फोन समय पर रिसीव करने के निर्देश दिये तथा संबंधित अधिकारी को समस्याओं के संबंध में अवगत कराने कहा।

इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर.पी.चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!