220/132 केव्ही उपकेन्द्र परसवानी में नया पॉवर ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत, लगभग ढाई सौ गाँवों को समुचित वोल्टेज पर विद्युत आपूर्ति हो सकेगी
November 3, 2021समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
रायपुर. छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा शहरों की भांति सुदूर ग्रामीण अंचलों की पारेषण प्रणाली को सुदृढ़ बनाने हेतु राज्य शासन की ऊर्जा नीति के अनुरूप उच्चस्तरीय प्रयास किये जा रहे हैं। ऐसे कारगर प्रयासों और सुनियोजित कार्ययोजना का क्रियान्वयन करते हुए 220 के.व्ही.उपकेन्द्र परसवानी (महासमुंद) में 160 एमव्हीए क्षमता का अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर की स्थापना कर चार्जिंग करने में 03 नवम्बर को कामयाबी मिली। नये पॉवर ट्रांसफार्मर का ऊर्जीकरण ट्रांसमिशन कंपनी के एमडी संजय तेलंग, कार्यपालक निदेशक कैलाश नारनवरे, मुख्य अभियंता (संचा-संधा) डी.के. चावड़ा एवं अधीक्षण अभियंता एस.एन. व्यास, आर.के. तिवारी, पी.के. गढ़ेवाल, उमाकांत यादव, प्रशांत साहू, इंदु ठाकुर, करूणेश यादव की उपस्थिति में किया गया।
उक्त संबंध में ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध निदेशक संजय तेलंग ने बताया कि लगभग 8.64 करोड़ रूपये की लागत से स्थापित इस नये पॉवर ट्रांसफार्मर के लग जाने से महासमुंद, पिथौरा एवं राजिम के लगभग ढाई सौ गाॅवों को समुचित वोल्टेज पर विद्युत आपूर्ति हो सकेगी। 220/132 केव्ही परसवानी अतिउच्चदाब उपकेन्द्र में यह तीसरा पाॅवर ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है।
आगे उन्होंने बताया कि प्रदेश में उपभोक्ताओं की बढ़ती हुई संख्या को दृष्टिगत रखते हुए नये अतिउच्चदाब उपकेन्द्रों की स्थापना के साथ ही पूर्व से स्थापित उपकेन्द्रों की क्षमता वृद्धि की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में परसवानी उपकेन्द्र में 160 एमव्हीए क्षमता का नया पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया। इससे लगभग 3 लाख से अधिक कृषि पम्प कनेक्शन उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने मे सहायता मिलेगी।
प्रदेश की विद्युत पारेषण प्रणाली को सुदृढ़ बनाने की दिशा में आगे बढ़ते हुए ईएचटी उपकेन्द्रों के रखरखाव, कुशल प्रबंधन और बेहतर निगरानी को कार्यशैली में प्राथमिकता से शामिल किया गया हैं। वर्तमान में 123 नग अतिउच्चदाब उपकेन्द्र एवं उससे सम्बद्ध 13,345 सर्किट किलोमीटर लाईनों के माध्यम से सुदूर अंचलों तक सतत् विद्युत आपूर्ति की जा रही है।