नवरात्र के नव उमंग के साथ मनाई गई अग्रसेन जयंती, पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी पहनी अग्र गौरव पगड़ी, छत्तीसगढ़ी अग्रवाल अग्र युवा मंच ने नवरात्रि के अवसर पर किया रास गरबा
October 15, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर
छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज के अग्र युवा मंच द्वारा प्रथम पुरुष महाराजाधिराज श्री अग्रसेन महाराज जी की जयंती के अवसर पर पुरानी बस्ती स्थित अग्रसेन महाविद्यालय से घोड़े बग्घी, गढ़वा बाजा,राउत नाचा के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली।
आज सुबह अग्रसेन जयंती के अवसर पर गुढ़ियारी इकाई में केंद्रीय अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल की उपस्थिति में इकाई अध्यक्ष राजेश अग्रवाल व समिति गौरव पूजन व भोग प्रसादी रखा गया उसके पश्चात कोटा से बाइक रैली की शक्ल में अग्रवाल बंधु मुख्य कार्यक्रम पुरानी बस्ती अग्रसेन महाविद्यालय पहुंचे।
शंकर नगर इकाई ने अध्यक्ष संजय अग्रवाल व केंद्रीय उपाध्यक्ष धीरज अग्रवाल की उपस्थिति में मरीन ड्राइव के सामने पोहा वितरण किया व पूजन पश्चात कार रैली की शक्ल में अग्रसेन महाविद्यालय पहुंचे।
अग्रसेन जयंती मुख्य कार्यक्रम छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज तो रायपुर इकाई के छत्तीसगढ़ी अग्र युवा मंच के तत्वाधान में पुरानी बस्ती अग्रसेन महाविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। भारत में महाराज अग्रसेन जी की कांस्य प्रतिमा के साथ निकली यात्रा में पुरुषों के साथ महिलाओ ने अग्र गौरव पगड़ी पहना हुआ था। भव्य शोभा यात्रा का गोवर्धन चौक, बनियापारा, कायस्थ पारा, टुरी हटरी, लिली चौक, दानी पारा मैं घर घर से महिलाओं ने मंगल आरती उतार कर व अग्रजनो ने फटाखे फोड़कर स्वागत किया। शोभायात्रा मार्ग में तेरह स्थान पर भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया था।
शोभायात्रा समापन पश्चात छत्तीसगढ़ी अग्रवाल अग्र युवा मंच ने नवरात्रि के पावनअवसर पर रास गरबा का आयोजन किया। जिसके मुख्य अतिथि सुशील सन्नी अग्रवाल व अध्यक्षता दाऊ अग्रवाल समाज के केंद्रीय अध्यक्ष दाऊ अनुराग अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम का संयोजन छत्तीसगढ़ी अग्र युवा मंच के अध्यक्ष दाऊ आशीष अग्रवाल और दाऊ प्रतीक अग्रवाल ने किया। रास गरबा महोत्सव में बेस्ट डांसर मेल फीमेल, बेस्ट ग्रुप डांस, बेस्ट ड्रेस अप आदि अनेक पुरस्कार रखे गए।
मुंबई के डीजे ग्रुप के शानदार माहौल में अग्र जन रात तक मां की भक्ति रस में डूबे रहे।
पूरे कार्यक्रम संरक्षक दाऊ उमेश, दाऊ सी के, चुन्नू भैया,दाऊ संतोष, दाऊ अमित,दाऊ आशीष,दाऊ अनुपम, दाऊ सौरभ,दाऊ पंकज,दाऊ विवेक,दाऊ प्रवीण, दाऊ नवीन , सुषमा, तृप्ति, रश्मि,रूबी,दाऊ नीरज, शाहिद बड़ी संख्या में अग्रजन उपस्थित रहे।