विधान सभा निर्वाचन 2023: विधान सभा क्षेत्र-13 कुनकुरी के मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण सम्पन्न, पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को ईव्हीएम मशीन के साथ दिया गया प्रशिक्षण

विधान सभा निर्वाचन 2023: विधान सभा क्षेत्र-13 कुनकुरी के मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण सम्पन्न, पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को ईव्हीएम मशीन के साथ दिया गया प्रशिक्षण

October 16, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

विधान सभा निर्वाचन 2023 के अन्तर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 13-कुनकुरी अन्तर्गत गठित मतदान दलों, पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी क्रमांक 01 के प्रथम चरण के प्रशिक्षण का आयोजन रिटर्निंग ऑफिसर श्रीमती श्यामा पटेल एवं सहायक रिटर्निंग ऑफीसर श्री एम. पी. यादव तहसीलदार के मार्गदर्शन में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कुनकुरी सलियाटोली में आज 15 मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण सम्पन्न किया गया। साथ ही संकल्प विद्यालय कुनकुरी में  पीठासीन  एवं मतदान अधिकारियों क्रमांक-1 की सेक्टर अधिकारियों को ईव्हीएम मशीन के साथ प्रथम प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण में मतदान अभिकर्ता, मतदान कक्ष संकेतकों, मतदाता सूची सहित विभिन्न सामग्रियों की प्राप्ति, चेक लिस्ट से मिलान बैलेट यूनिट कंट्रोल यूनिट तथा वी.वी.पैट के कनेक्शन संचालन एवं एरर प्रारूप क्रमांक 7, 8, 10, 12, 13, 14, 17 सीलिंग नियम 49एमए एवं अन्य नियमों अभ्याक्षेपित मतपत्र, निविदत्त मतपत्र, मतपत्र लेखा पीठासीन अधिकारी की डायरी सामग्री जमा करना इत्यादि को पीपीटी के माध्यम से तथा ईव्हीएम के संचालन का हेण्डस् ऑन प्रशिक्षण कराया गया। सफलतापूर्वक मतदान सम्पन्न कराने के लिए टीम भावना से कार्य करने पर बल दिया गया।

प्रशिक्षण के अन्तिम सत्र में प्रशिक्षणार्थियों को आयोग द्वारा तैयार किये गए प्रश्नपत्र के माध्यम से प्रशिक्षण के प्रति समझ प्रमाणित करनी पड़ी। जिसमें अधिकांश मतदान दल सदस्यों ने सही जवाब प्रस्तुत कर प्रशिक्षण की सार्थकता सिद्ध की।