चोरी का माल होने के संदेह में  02 नग नया बड़ा गंज व 16 नग एल्युमिनियम का नया कड़ाही कीमत लगभग 20,000/- रुपये किया गया जप्त.

Advertisements
Advertisements

थाना कुसमुण्डा जिला- कोरबा (छ.ग.) द्वारा की गई जप्ति की कार्यवाही

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

कोरबा : पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री जितेन्द्र शुक्ला द्वारा क्षेत्र में अवैध कार्यवाही के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक श्री राबिन्सन गुरिया के मार्गदर्शन पर दिनांक 16 अक्टूबर 2023 को प्रातः अपराध विवेचना के दौरान मनगांव में 02 व्यक्ति नया गंज एवं नया कड़ाही ले जाते दिखने पर पुलिस के द्वारा मौके पर चेक करने पर 02 नग बड़ा गंज एल्युमिनियम का एवं 16 नग कड़ाही एल्युमिनियम का मिला, जिसके संबंध में बिल पूछने पर कोई बिल नहीं होना बताये।

उक्त गंज एवं कड़ाही चोरी का माल होने के संदेह पर मौके पर धारा 102 जा.फौ. में अनावेदक राम कुमार बेलदार पिता बहरा बेलदार उम्र 42 वर्ष, राहुल बेलदार पिता सत्तु बेलदार उम्र 20 वर्ष दोनों साकिनान तिवारीपारा डोंगरी थाना दीपका के कब्जे से जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। जप्त शुदा गंज एवं कड़ाही का कीमत लगभग 20,000/- रुपये है। इश्तगासा क्रमांक 09/2023 धारा 102 जा.फौ. कायम कर विवेचना में लिया गया।

इस प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक कृष्ण कुमार वर्मा, हायक निरीक्षक रफीक खान, आरक्षक 604 त्रिलोचन सागर, आरक्षक 608 विष्णु पाटले की महत्वपूर्ण भूमिका रही है

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!