विकासखण्ड बगीचा के ग्राम पण्डरापाठ एवं पोस्कट में ग्रामीणों को सर्पदंश से बचाव एवं ईलाज की जानकारी देने चलाया गया जन-जागरूकता अभियान
October 17, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
बगीचा विकासखण्ड के पण्डरापाठ एवं पोस्कट में सर्पदंश के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जन-जागरूकता अभियान चलाया गया और लोगों को सर्पदंश से बचने के उपाय एवं सर्पदंश होने पर ईलाज इत्यादि के बारे में सर्प विशेषज्ञ कैसर हुसैन ने विस्तृत से जानकारी दी गई। इस अवसर पर ग्रामीणजनों के साथ-साथ झाड़फूंक करने वाले भी उपस्थित थे।
जन-जागरूकता अभियान में बताया गया कि बरसात के मौसम में सर्प अक्सर बाहर निकल आते है, इसलिए इनसे बचाव करना जरूरी है। जागरूकता के अभाव में ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग सांप काटने से व्यक्ति को बैगा, गुनिया के पास झाड़-फूंक करवाने के लिए ले जाते है। जिसके कारण अस्पताल लेट में पहुंचने के कारण पीड़ित मृत्यु हो जाती है। इस हेतु ग्रामीणों को सर्पदंश से बचाव एवं जागरूकता के लिए समझाईश दी गई। साथ ही सर्पदंश पीड़ित को बैगा के पास न ले जाकर नजदीकी अस्पताल पहुंचने के लिए कहा गया है।