आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खुबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनान्तर्गत सराहनीय कार्य करने पर जशपुर कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के जिला परियोजना समन्वयक को किया सम्मानित

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के जिला परियोजना समन्वयक श्री शिविर सिंह परमार को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खुबचन्द बघेल, स्वास्थ्य सहायता योजनान्तर्गत सराहनीय कार्य करने पर प्रंशासा-पत्र देकर सम्मानित किया है। साथ ही भविष्य में विभागीय कार्यों एवं शासन की समस्त महत्वाकांक्षी योजनाओं में प्रगति की अपेक्षा की है।

विदित हो कि श्री शिविर सिंह परमार के सार्थक प्रयास से जशपुर जिले में अब तक आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खुबचन्द बघेल, स्वास्थ्य सहायता योजनान्तर्गत 77430 को निःशुल्क उपचार का लाभ प्राप्त हुआ है। साथ ही मरीजों को जिले के बाहर विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में भी लाभ प्राप्त हुआ है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना से 41 मरीजों का लाभ मिला है।

परमार द्वारा कलेक्टर जनदर्शन में ईलाज हेतु सहायता के लिए आये 16 मरीजों का ईलाज भी विशेष प्रयास से मेडिकल कॉलेज एवं अन्य संस्थानों में कराया जा रहा है, जिससे पीड़ितों की जान बचाई जा रही है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!