जशपुर कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक, आचार संहिता के नियमों का कड़ाई से पालन करने के दिए निर्देश

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होंने आचार संहिता से पूर्व स्वीकृत कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आचार संहिता के नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए एवं सभी विभाग के अधिकारियों को पूर्व के लंबित कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने कहा। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री संबित मिश्रा, डीएफओ श्री जितेंद्र उपाध्याय, अपर कलेक्टर र्श्री आइ. एल. ठाकुर एवं विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने जिन स्कूलों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां आवश्यक मरम्मत कार्य किए जाने हैं निर्वाचन के पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए उन्होंने मतदान दलों के लिए जरूरी व्यवस्थाएं एवं सुविधाएं शौचालय, पानी, बिजली, पंखा सहित अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सिकल सेल की जांच, ब्लड कंपोनेंट, डायलिसिस, जल जीवन मिशन की स्थिति आदि की जानकारी ली। उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्रों में लगाए जा रहे बिजली कनेक्शन को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!