जिला अस्पताल जशपुर में बुजुर्ग व्यक्तियों हेतु निःशुल्क वृहद् स्वास्थ्य जॉच, उपचार व परामर्श शिविर का किया गया आयोजन

Advertisements
Advertisements

149 मरीजों को जांच, उपचार व परामर्श सेवायें की गई प्रदान

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय बुजुर्ग स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम अंतर्गत प्रत्येक वर्ष की भाँती इस वर्ष 1 अक्टूबर अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर राज्य से प्राप्त निर्देशानुसार 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक वृद्धावस्था में होने वाले स्वास्थ्यगत् समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुये अक्टूबर माह को बुजुर्ग स्वास्थ्य एवं जनजागरूकता माह के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके तहत् जशपुर जिलें के जिला चिकित्सालय एवं समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो में जनजागरूकता सह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

इसी कड़ी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रंजीत टोप्पो तथा कार्यक्रम के निर्देश तथा कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डॉ लक्ष्मीकांत ऑपट व जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री स्मृति एक्का के मार्गदर्शन में 16 अक्टूबर 2023 को  जिला चिकित्सालय जशपुर में बुजुर्ग व्यक्तियों हेतु निःशुल्क व वृहद् बुजुर्ग स्वास्थ्य जॉच, उपचार व परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ऑर्चिड हॉस्पिटल, रांची के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अमित चतुर्वेदी के द्वारा शिविर में अपनी सेवायें दी गयी। साथ ही शिविर में विकासखंड स्तर से चिन्हाकिंत कर आये हुये मरीजों को भी हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अमित चतुर्वेदी के द्वारा जांच कर आवश्यक परामर्श दी गई। 

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिविर में कुल 149 मरीजों को जांच उपचार व परामर्श सेवायें प्रदान की गई। इनमें 60 वर्ष व अधिक आयु वर्ग के 77 मरीज में हृदय रोग के 35, मधुमेह के 8, उच्चरक्तचाप के 11, अस्थी रोग के 18, नेत्र रोग के 6, कर्ण रोग के 8, मानसिक रोग के 7, कैंसर रोग के 01 तथा 60 वर्ष से कम आयु वर्ग के कुल 72 मरीज में हृदय रोग के 5, मधुमेह के 8, उच्चरक्तचाप के 11, नेत्र रोग के 3, कर्ण रोग के 2, अस्थिरोग के 3 मरीज शामिल थे। साथ ही शिविर में मौसमी बिमारियों के 35 मरीजों को भी जॉच उपचार कर  परामर्श दी गई।

शिविर के सफल आयोजन में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित चतुर्वेदी, डॉ आर.एन. केरकेट्टा, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ एफ खाखा, डॉ सी. पी. एक्का, डॉ अनुरंजन टोप्पो, डॉ लक्ष्मीकांत ऑपट एवं अन्य अधिकारियो-कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!