महंगाई भत्ता सहित 14 सूत्रीय मांगो को लेकर आंदोलनरत अधिकारी कर्मचारी लेंगें सामूहिक अवकाश
September 1, 2021कलम रख मशाल उठा आन्दोलन अंतर्गत कलेक्टर को सौंप चुके है ज्ञापन
सागर जोशी, समदर्शी न्यूज़ कुनकुरी
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन, जो कि राज्य के मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों का प्रतिनिधि संगठन है , के आह्वान पर केंद्र सरकार के समान 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता सहित 14 सूत्रीय मांगों को लेकर कलम रख मशाल उठा आंदोलन के अंतर्गत 3 सितंबर को प्रदेश के सभी कर्मचारी अधिकारी एक दिवस का सामूहिक अवकाश लेंगे। इस अभियान को जशपुर जिले में भी गति देते हुए सर्वप्रथम कलेक्टर को ज्ञापन दिया जा चुका है। इसी तारतम्य में आज कुनकुरी विकासखंड में ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद मिश्रा, उपाध्यक्ष वाई. आर. कैवर्त,उपाध्यक्ष सुरेंद्र होता, संगठन मन्त्री अनिल सिंह, संयुक्त सचिव देवनारायण राम तथा अन्य पदाधिकारियों ने विकासखंड के विभिन्न विभागों – राजस्व विभाग, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जनपद पंचायत कार्यालय, विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, लोक निर्माण विभाग कार्यालय, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, संकुल स्रोत समन्वय केंद्र सहित विभिन्न विद्यालयों में संपर्क कर इस त्रासदीपूर्ण महंगाई तथा अन्य गंभीर समस्याओं की स्थिति से मुक्ति पाने की एक कोशिश को अंजाम तक ले जाने के दृढ़ निश्चय के साथ संपर्क अभियान चलाकर सामूहिक अवकाश का प्रपत्र दिया गया एवं सक्रिय सहयोग की अपील की गई।