बिजली उपकेंद्र सब स्टेशन राहोद में घुसकर मारपीट करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड में !
October 18, 2023प्रकरण के एक अन्य फरार आरोपी की पतासाजी की जा रही है.
आरोपी मुकेश निर्मलकर उम्र 34 वर्ष निवासी राहोद के विरूद्ध धारा 458, 294, 506, 323, 34 भादवि के अंतर्गत की गई कार्रवाई.
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
जांजगीर-चांपा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी मनोज कुमार साहू उम्र 34 वर्ष निवासी कोहका थाना शिवरीनारायण द्वारा दिनांक 16 अक्टूबर 2023 को रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि दिनांक 15 अक्टूबर 23 को सुबह 9:30 बजे अपने ड्यूटी में राहोद बिजली उप केंद्र आया था, काम ज्यादा होने की वजह से रात्रि में ही रुक गया था। प्रार्थी अकेला सोया था तभी मुकेश निर्मलक़र निवासी रहोद एवं उसके एक अन्य साथी दिनांक 16 अक्टूबर 23 के प्रातः 03:05 बजे बिजली उप केंद्र में आकर गेट का ताला तोड़कर अंदर आए, कंट्रोल रूम के दरवाजा को लात मार कर खोल दिया और अंदर घुसकर मां बहन की गंदी-गंदी गाली गलौच करने लगा। प्रार्थी द्वारा मना किया गया तो जान से मारने की धमकी देकर मुकेश निर्मलकर हाथ में रखे पत्थर से तथा उसके साथी हाथ मुक्का एवं लात से मारपीट किया। जिसकी रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर का कायम कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी मुकेश निर्मलकर उम्र 34 वर्ष से घटना के संबंध में पूछताछ की गई, जिसके घटना घटित करना स्वीकार किए जाने से दिनांक 17 अक्टूबर 23 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है। प्रकरण की विवेचना जारी है तथा प्रकरण का एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी पातासाजी जारी है। इस प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक अशोक द्विवेदी थाना प्रभारी एवं प्रभारी पुलिस सहायता केंद्र रहौद उपनिरीक्षक कमल दास बनर्जी, सहायक उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार साहू, आरक्षक राजू कुमार कश्यप, आरक्षक वेदराम पटेल का सराहनीय योगदान रहा।