किराना दुकान में चोरी एवं मोटर सायकल चोरी करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर !

आरोपियों के कब्जे से हिरो स्प्लेन्डर प्लस मोटर सायकल क्रमांक M.P. 22 M. P. 6683 कीमत 20,000/- रूपया, नगदी 2500/- रूपये, मिक्चर, सिगरेट कीमत 200/- रुपया किया गया बरामद. थाना बम्हनीडीह पुलिस ने की कार्यवाही

आरोपी राजकुमार उम्र 24 साल निवासी खपरीडीह थाना बम्हनीडीह को अलग-अलग अपराध धारा 379 भादवि एवं धारा 457, 380 भादवि में किया गया गिरफ्तार.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा

जांजगीर-चाम्पा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षित विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी नोहर साय वस्त्रकार उम्र 42 साल निवासी खपरीडीह थाना बम्हनीडीह दिनांक 09 अक्टूबर 2023 को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसकी किराना दुकान से ताला तोड़ कर गल्ले में रखे नगदी 20 हजार रूपया एवं मिक्चर, सिगरेट, बिस्कुट कीमत 300/- रुपये को कोई अज्ञात चोर द्वारा दिनांक 08-09 अक्टूबर 2023 को दरमियानी रात्री में चोरी कर ले गया है। जिसकी रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना बम्हनीडीह में अपराध क्रमांक 94/2023 धारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था।

इसी प्रकार प्रार्थी लक्की देशमुख उम्र 25 साल निवासी पांडरवानी पोस्ट बिरहोली थाना अरी जिला सिवनी (म.प्र.) हाल मुकाम अमोदी थाना बम्हनीडीह दिनांक 13 अक्टूबर 2023 को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसकी हिरो स्प्लेन्डर प्लस मोटर सायकल क्रमांक एमपी-22-एमपी-6683 को अपने किराये का मकान ग्राम अमोदी में घर के बाहर बरामदे में रखा था, जिसको दिनांक 09-10 अक्टूबर 2023 को दरम्यानी रात्री में कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है, जिसकी रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना बम्हनीडीह में अपराध क्रमांक 98/2023 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही थी, इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी की मोटर सायकल बेचने के फिराक में बम्हनीडीह की तरफ घुम रहा है, जिसकी सूचना पर तत्काल बम्हनीडीह पुलिस द्वारा आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसको हिरासत में लेकर उपरोक्त चोरी के घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपने एक अन्य साथी के साथ चोरी की घटना घटित करना स्वीकार करने पर आरोपी के मेमोरेण्डम कथन के आधार पर चोरी किये मोटर सायकल तथा दुकान का चोरी किए मिक्चर, सिगरेट एवं नगदी 2500/- रूपये बरामद कराया गया है।

विवेचना के दौरान आरोपी राजकुमार के विरूद्ध अपराध धारा सदर का सबुत पाये जाने से अपराध क्रमांक 94/2023 धारा 457, 380 भादवि एवं अपराध क्रमांक 98/2023 धारा 379 भादवि के प्रकरण में विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण का एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी पतासाजी जारी है। इस प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक गणेश सिंह राजपूत, हायक निरीक्षक संतोष बंजारे, प्रधान आरक्षक यशवंत वर्मा एवं थाना बम्हनीडीह स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
error: Content is protected !!