विधानसभा निर्वाचन 2023 : जशपुर जिले में नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की तिथि 21 से 30 अक्टूबर तक, 17 नवम्बर को मतदान तथा 3 दिसम्बर को होगी मतगणना
October 19, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए आम चुनाव की अनुसूची जारी की गई है। जिसके अनुसार जशपुर जिले के तीनों विधानसभा में द्वितीय चरण में 17 नवंबर को मतदान की तिथि निर्धारित की गई है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए विधानसभा आम निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने हेतु द्वितीय चरण की तिथि 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक निर्धारित की गई है। इसी तरह नाम निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी की तिथि 31 अक्टूबर तथा अभ्यर्थीयों की नाम वापसी की अंतिम तिथि 02 नवंबर तथा मतदान की तिथि 17 नवंबर को निर्धारित की गई है। इसी तरह मतगणना की तिथि 03 दिसंबर को निर्धारित की गई है।