विधानसभा आम निर्वाचन 2023: नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की तिथि 21 से 30 अक्टूबर तक, 17 नवम्बर को मतदान तथा मतगणना 3 दिसम्बर को होगी, जशपुर कलेक्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी
October 20, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 की तैयारियों के तहत् कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल ने आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की तिथि 21 से 30 अक्टूबर तक समय पूर्वाहन 11.00 से अपराह्न 3.00 बजे तक नाम निर्देशन पत्र लिए जाएंगे। अभ्यर्थीयों की नाम वापसी की अंतिम तिथि 02 नवंबर तथा मतदान की तिथि 17 नवंबर को निर्धारित की गई है। 17 नवम्बर को मतदान तथा मतगणना 3 दिसम्बर को होगी की जानकारी दी। इस अवसर पर प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ. मित्तल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आज नाम निर्देशन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जशपुर कुनकुरी, पत्थलगांव विधानसभा के लिए रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निग ऑफिसर की नियुक्ति की गई है जो अलग-अलग तीनों विधानसभाओं के लिए नाम निर्देशन कक्ष बनाया गया है। कलेक्ट्रेट कार्यालय में विधानसभा जशपुर के लिए कक्ष क्रमांक 5, कुनकुरी विधानसभा के लिए कक्ष क्रमांक 36 एवं पत्थलगांव विधानसभा के लिए कक्ष क्रमांक 13 को बनाया गया है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मीडिया के लिए नामांकन कक्ष से 100 मीटर की दूरी निर्धारित की गई है। कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि ईवीएम एव वीवीपीएटी का प्रथम रेंडमाइजेशन 20 अक्टूबर को किया जा रहा है एवं सेकंड रेंडमाइजेशन 4 नवंबर से 5 नवंबर तक किया जाएगा तथा कमिश्निंग 6 नवंबर से किया जाएगा। विधानसभा का निर्वाचन 2023 के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक की नियुक्त किया गया है। साथ ही सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सीसीटीव्ही कैमरा भी लगाया गया है। संगवारी मतदान केंद्र 10, युवा मतदान केंद्र एक आदर्श मतदान केंद्र पांच बनाए गए हैं।