जशपुर जिला मुख्यालय में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया ईव्हीएम मशीनों का प्रथम रेंडीमाइजेशन, स्ट्रांग रूम एवं ईवीएम वेयरहाउस का किया गया निरीक्षण
October 20, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर पी चौहान द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय के एनआईसी कक्ष में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में विधानसभा क्षेत्र जशपुर, कुनकुरी और पत्थलगांव पत्थलगांव के लिए ईव्हीएम और वीवीपैट मशीनों का प्रथम रेंडीमाइजेशन किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री आई एल ठाकुर, रिटर्निंग अधिकारी, कांग्रेस से श्री अजय गुप्ता, श्री शत्रांसु पाठक, श्री राजेश कुमार सिन्हा, रमीज खान, भाजपा से विजय सहाय, श्री नरेश नंदे, जोगी कांग्रेस से श्री अनोज गुप्ता, सीपीआई एम से अरशद आलम, बीएसपी से श्री नंदलाल भगत, अजय राम, आम आदमी पार्टी से श्री सुमित पाठक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
स्ट्रांग रूम एवं ईवीएम वेयरहाउस का किया गया निरीक्षण-इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ तहसील कार्यालय परिसर में स्थित स्ट्रांग रूम एवं ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया। स्ट्रांग रूम एवं ईवीएम वेयरहाउस की ड्यूटी में कार्यरत कर्मचारियों को सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।