नवरात्रि का पर्व हर्षोल्लाह के साथ जिले भर में मनाया जा रहा, सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने मंदिरों एवं दुर्गा पंडालों में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की लगाई गई ड्यूटी
October 21, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
जिले में दिनांक 15.10.2023 से 24.10.2023 तक नवरात्रि का पर्व हर्षोल्लाह के साथ जिले भर में मनाया जा रहा है। इस दौरान सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिले के प्रत्येक मंदिरों एवं दुर्गा पंडालों में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है ।
विशेष कर नैला रेलवे स्टेशन, दुर्गा पंडाल चांपा, खोखरा मेनका दाई मंदिर हरदी महामाया मंदिर, सराई श्रृंगार मंदिर बलौदा, चंडी दाई महंत, काली मंदिर चांपा में अधिक से अधिक बल तैनात किए गए हैं।
दुर्गा पंडाल नैला में प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं, जिसे दृष्टिगत रखते हुए 20 से अधिक स्थानों को फिक्स पॉइंट के रूप में चिन्हाकित कर ट्रैफिक बल की ड्यूटी लगाई गई है, साथ ही पर्याप्त मात्रा में पार्किंग स्थलों का भी चिन्हांकन किया गया है।
इसके अतिरिक्त प्रत्येक थानों में दो-दो पेट्रोलिंग भी लगाई गई है, जो निरंतर ड्यूटी पर तैनात रहकर पेट्रोलिंग करेंगी। नवरात्रि के दौरान कुल 01 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 04 डीएसपी, 13 निरीक्षक, 22 si/asi, 15 hc, 190 आरक्षक, 20 महिला बल की ड्यूटी पर तैनात है।