मिशन सिक्योरिटी के अंतर्गत बलौदा के बुडगाहन चौक में जन सहयोग से चार उच्च क्वालिटी के कैमरे किए गए हैं स्थापित

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

मिशन सिक्योरिटी के अंतर्गत बलौदा के बुडगाहन चौक में जन सहयोग से चार उच्च क्वालिटी के कैमरे किए गए हैं स्थापित। उल्लेखनीय की बुडगहन चौक से कोरबा बिलासपुर और जांजगीर जाने का रास्ता निकलता है इसलिए यह चौक बहुत ही महत्वपूर्ण है।

error: Content is protected !!