विधानसभा निर्वाचन 2023 :  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षकों ने जशपुर जिले के सभी रिटर्निंग ऑफिसर, नोडल अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों की ली बैठक

Advertisements
Advertisements

सभी संबंधित टीम अभ्यर्थी के खर्च की करें निगरानी

अंतर्राज्यीय सीमा में शराब के अवैध परिवहन एवं नगद राशि की जप्ती की कार्रवाई रहे निरंतर जारी

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक आईआरएसयदुवंश यादव एवं आईआरएस ज्योतिष के ए ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सभी रिटर्निंग ऑफिसर, नोडल अधिकारियों, सहायक व्यय प्रेक्षक, एफएसटी, वीएसटी, एसएसटी, वीवीटी, एमसीएमसी, अन्य एकाउंटिंग टीम एवं मास्टर ट्रेनर्स की बैठक ली। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ रवि मित्तल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर, जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा, डीएफओ जितेंद्र उपाध्याय, अपर कलेक्टर आई एल ठाकुर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर पी चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

व्यय प्रेक्षक आईआरएस यदुवंश यादव ने कहा कि व्यय अनुवीक्षण कार्य के लिए यह जरूरी है कि सभी टीम अभ्यर्थी के खर्च की निगरानी करें। उन्होंने कहा है की आयकर विभाग एवं आबकारी विभाग से इसके संबंध में डेली रिपोर्ट मिलते रहना चाहिए। अंतर्राज्यीय सीमा में शराब के अवैध परिवहन एवं नगद राशि के जप्ती की कार्रवाई होते रहना चाहिए। बैंक भी सजग रहते हुए, संदिग्ध नगद राशि, ट्रांजेक्शन पर नजर रखें। उडऩदस्ता दल कार्रवाई के दौरान आयकर विभाग की टीम के साथ समन्वय करते हुए कार्य करे। सभी टू व्हीलर, फोर व्हीलर वाहनों की चेकिंग होनी चाहिए। सजग एवं सतर्क रहते हुए सभी वाहनों के निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वीडियो निगरानी दल अच्छी तरह से वीडियो बनाएंगे और वीडियो अवलोकन दल बारीके से वीडियो का अवलोकन करेंगी। वीडियो प्रमाण के रूप में महत्वपूर्ण होते हैं, इसलिए अच्छी तरह से वीडियो बनाने के निर्देश दिए। एकाउंटिंग टीम प्रतिदिन प्रतिवेदन प्रस्तुत करगी। शेडो रजिस्टर, हेलीकाप्टर, स्टार कैपेंनर सहित विभिन्न मुददों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि स्थैतिक निगरानी दल, उडऩदस्ता दल, वीडियो निगरानी दल, वीडियो अवलोकन दल सहित अन्य दल चौकस होकर कार्य करेंगे।

आईआरएस ज्योतिष के ए ने कहा कि कहा कि सभी टीम टीम भावना से कार्य करें। अंतरराज्यीय बार्डर पर भी शराब के अवैध परिवहन पर रोक लगाने के लिए पुलिस एवं आबकारी विभाग की टीम लगातार कार्रवाई करें।स्वतंत्र, पारदर्शी और निष्पक्ष निर्वाचन के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन के दौरान अभ्यर्थियों के व्यय की सीमा निर्धारित की गई है तथा इन सभी दलों और समितियों के समन्वित कार्य, प्रभावी निगरानी और त्वरित कार्यवाही करे। इस कार्य में आयकर विभाग, आबकारी विभाग, बैंक और पुलिस बल के जवान अलर्ट रहकर कार्य करे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!