विधानसभा निर्वाचन 2023 : जशपुर जिले में व्यय प्रेक्षकों ने सी-विजिल एवं कन्ट्रोल रूम, एमसीएमसी कक्ष का किया निरीक्षण

Advertisements
Advertisements

सी-विजिल के माध्यम से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन एवं अन्य शिकायतों का कुशलतापूर्वक किया जा रहा निराकरण

राजनीतिक विज्ञापनों सहित पेड न्यूज पर रखी जा रही पैनी नजर

प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया का किया जा रहा निरंतर अवलोकन

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक आईआरएसयदुवंश यादव एवं आईआरएस ज्योतिष के ए ने सी-विजिल एवं कन्ट्रोल रूम, एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ रवि मित्तल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर, जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा, डीएफओ जितेंद्र उपाध्याय, अपर कलेक्टर आई एल ठाकुर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर पी चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप सहित अन्य उपस्थित थे ।

व्यय प्रेक्षको ने निर्वाचन में पारदर्शिता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिए सी-विजिल मोबाईल एप्लीकेशन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के आवश्यक दिशा-निर्देशों के संबंध में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने सी-विजिल के माध्यम से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों की कुशलतापूर्वक त्वरित रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। सी-विजिल के माध्यम से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन एवं अन्य शिकायतों का निराकरण किया जा रहा है।

निर्वाचन प्रेक्षकों ने मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) के तहत स्थापित इलेक्ट्रानिक मीडिया अवलोकन करने वाली टीम से विभिन्न टीवी चौनलों सहित स्थानीय केबल पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों एवं राजनीतिक विज्ञापनों तथा पेड न्यूज के संबंध जानकारी ली। इसके अलावा अब तक किए गए अनुवीक्षण कार्यों का अवलोकन करते हुए प्रिंट मीडिया के तहत अखबारों में प्रकाशित होने वाले राजनीतिक विज्ञापन सहित अन्य पेड न्यूज की भी जानकारी ली। उन्होंने सोशल मीडिया अंतर्गत फेक न्यूज़, आचार संहिता का उल्लंघन विषयों पर निरंतर निगरानी रखने के निर्देश दिए।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!