कोरबा पुलिस को चेकिंग के दौरान मिल रही सफलता : थाना दीपका द्वारा वाहन चेकिंग पॉइंट पर तीन लाख पचास हज़ार नगदी रक़म जप्त

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

पुलिस अधीक्षक कोरबा जितेंद्र शुक्ला द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर अवैध गतिविधियों पर रोकने हेतु दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन दिए गए थे जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रॉबिंसन गुड़िया थाना प्रभारी दीपका अश्वनी राठौर  के नेतृत्व में आज दिनांक – 22.10.23 को दीपका स्टॉफ ,वाहन चेकिंग हेतु झाबर – दीपका रोड के लिये रवाना हुए थे कि झाबर पेट्रोल पम्प के पास मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर सभी आने जाने वाहनों का चेकिंग कर रहे थे कि एक व्यक्ति चारपहिया वाहन इनोवा CG-10NB-0157  से आया जिसे रोककर पूछताछ किया गया जिन्होने अपना नाम प्रजोत सलूजा पिता सुशील सलूजा  उम्र 32 वर्ष ,साकिन – टिकरापारा ,थाना – सिटी कोतवाली ज़िला – बिलासपुर का रहने वाला बताया और उसके इनोवा कार के डिक्की को चेक करने पर 3,50,000 /- रुपये नगदी रक़म  मिला जिसके संबंध में वैध दस्तावेज पेश नही किया। जिससे उक्त रक़म संदिग्ध होने पर गवाहों के समक्ष जप्त कर धारा 102 जा.फौ. के अंतर्गत विधिवत कार्यवाही किया गया है आगामी चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने लगातार चेकिंग की जा रही हैं ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!