फ्लाइंग स्क्वाड और कोतवाली पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान बाइक चालक के बैग में मिला 7,42,000/-रूपये…बाइक चालक पेश नहीं कर पाया कोई कागजात, कोतवाली पुलिस ने जब्त की संदिग्ध रकम !

Advertisements
Advertisements

विभिन्न चेक पॉइंट में नाकेबंदी कर वाहनों की सघन जांच कर निर्वाचन व्यय, निर्वाचन सामग्री एवं बिना अनुमति निर्वाचन प्रचार-प्रसार पर रखी जा रही है निगाह.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़

रायगढ़ : आसन्न विधानसभा चुनाव 2023 को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण करने के उद्देश्य से कलेक्टर रायगढ़ श्री कार्तिकेय गोयल के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के मार्गदर्शन पर फ्लाइंग स्क्वाड (FST) व पुलिस टीमें पेट्रोलिंग के माध्यम से एवं विभिन्न चेक पॉइंट में नाकेबंदी कर वाहनों की सघन जांच कर निर्वाचन व्यय, निर्वाचन सामग्री एवं बिना अनुमति निर्वाचन प्रचार-प्रसार पर निगाह रखे हुए है।

इसी क्रम में आज दिनांक 22 अक्टूबर 2023 के दोपहर फ्लाइंग स्क्वाड और कोतवाली पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग दौरान ढिमरापुर चौक पर पूंजीपथरा की ओर से रायगढ़ आ रहे बजाज सीटी 100 मोटरसाइकिल के चालक के बैग में रखे 7,42,000/-रूपये नगद रकम की जप्ती कर जिला निर्वाचन कार्यालय को सूचना दी गई है।

वाहन चेकिंग दौरान संदिग्ध रकम के साथ पकड़े गए मोटरसाइकिल बजाज सीटी 100 क्रमांक सीजी 12 यू.ए. 2536 का चालक रामशेखर सिंह पिता कन्हैया प्रसाद उम्र 38 साल निवासी मधुबनपारा थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ को जिले में आचार संहिता के प्रभावशील होने तथा 50,000/-रूपये से अधिक कैश के परिवहन को आचार संहिता का उल्लंघन बताया गया और बैग में रखें 7,42,000/- रूपये के संबंध में पूछताछ किया गया, जिसमें रामशेखर सिंह कोई संतोषजनक जवाब अथवा रकम सबंधी कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया। जिससे जांच टीम ने रकम को संदिग्ध मानकर जब्त किया गया है। थाना कोतवाली रायगढ़ में धारा 102 सीआरपीसी के अंतर्गत नगद रकम की विधिवत जप्ती की गई है। थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे द्वारा जिला निर्वाचन कार्यालय को कार्यवाही की जानकारी दी गई है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!