सरगुजा पुलिस का नशे के विरुद्ध अभियान नवाबिहान : अभियान के अंतर्गत लगातार कार्यवाही जारी, अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते दो अंतर्राज्यीय आरोपी तस्कर गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में !

सरगुजा पुलिस का नशे के विरुद्ध अभियान नवाबिहान : अभियान के अंतर्गत लगातार कार्यवाही जारी, अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते दो अंतर्राज्यीय आरोपी तस्कर गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में !

October 24, 2023 Off By Samdarshi News

थाना मणीपुर एवं विशेष पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से मामले मेकी गई त्वरित कार्यवाही.

थाना मणीपुर में अपराध क्रमांक 244/23 धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध

आरोपियो के कब्जे से लगभग 08 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमत लगभग 55 हजार रुपये किया गया बरामद.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सरगुजा

अंबिकापुर : आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री सुनील शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन में सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों पर लगातार सख्त कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया हैं। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुपलेश कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही हैं।

इसी तारतम्य में दिनांक 22 अक्टूबर 23 को थाना मणीपुर पुलिस टीम को जरिये मुखबीर सुचना मिली थी कि बिलासपुर रोड में सांडबार बैरियर के पास 02 संदिग्ध युवक अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। पुलिस टीम द्वारा तत्काल संदेहियों की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया, जो संदेहियों द्वारा अपना नाम (01) मनोरंजन देहुरी आत्मज अलेखा देहुरी उम्र 41 वर्ष साकिन बितर नावली पाड़ा रीयामल देवगढ़ उड़ीसा (02) सचिन माझी आत्मज मुलकु माझी उम्र 36 वर्ष साकिन मोहुलपानी सम्बलपुर उड़ीसा का होना बताया।

दोनों संदिग्ध युवकों की तलाशी लेने पर लगभग 08 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमत लगभग 55000/- रुपये बरामद किया गया। आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी कर बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश करना स्वीकार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना मणीपुर के अपराध क्रमांक 244/23 धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं।

इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी मणिपुर निरीक्षक प्रदीप कुमार जायसवाल, सहायक उपनिरीक्षक इंद्रदेव भगत, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, प्रधान आरक्षक सतीश सिंह, आरक्षक अमृत सिंह, आरक्षक सीनू फ़िरदौशी, आरक्षक अतुल सिंह, आरक्षक शाहबाज खान, आरक्षक जितेश साहू, आरक्षक मनीष सिंह, आरक्षक कुश सोनी, आरक्षक समीर तिर्की, आरक्षक अतुल शर्मा, आरक्षक इम्तियाज अली, आरक्षक समीर टोप्पो, आरक्षक सुरेश सम्मिलित रहे।