सरकंडा पुलिस की अपराधिक तत्वों पर लगातार कार्यवाही जारी : अलग-अलग स्थान से तीन आरोपियों को पकड़ा गया चाकू के साथ, आरोपियों के कब्जे से तीन नग चाकू किए गए जप्त, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर!

सरकंडा पुलिस की अपराधिक तत्वों पर लगातार कार्यवाही जारी : अलग-अलग स्थान से तीन आरोपियों को पकड़ा गया चाकू के साथ, आरोपियों के कब्जे से तीन नग चाकू किए गए जप्त, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर!

October 25, 2023 Off By Samdarshi News

थाना – सरकंडा, जिला – बिलासपुर में अपराध क्रमांक -1432/23 धारा-25,27आर्म्स एक्ट, अपराध क्रमांक -1433/23 धारा-25,27 आर्म्स एक्ट, अपराध क्रमांक -1434/23 धारा-25,27 आर्म्स एक्ट किया गया पंजीबद्ध.

आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई

नाम आरोपी – 1- कौशल कुमार यादव उर्फ सोनू पिता दुसरू राम यादव उम्र 20 वर्ष निवासी सीमेंट गोदाम के पास मोपका सरकंडा, 2- अनिल साहू पिता दिलीप साहू उम्र 21 वर्ष पता तीन पुलिया पारा खमतराई सरकंडा, 3- मनोहर साहू पिता रिखी राम साहू उम्र 25 वर्ष निवासी इमलीभाटा सरकंडा.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

बिलासपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जिले के पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह (भापुसे) के द्वारा पूर्व मीटिंग लेकर आगामी त्यौहार के मद्देनजर थाना क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग करने तथा अपराधिक तत्वों पर कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं, इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेंद्र कुमार जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक (सिटी कोतवाली) श्रीमती पूजा कुमार के निर्देशन में थाना सरकंडा से एक टीम थाना क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग हेतु लगायी गई है।

पेट्रोलिंग द्वारा सूचना पर अलग-अलग क्षेत्र से तीन व्यक्तियों कौशल कुमार यादव उर्फ सोनू को सीमेंट गोदाम के पास मोपका से, अनिल साहू को तीनपुलिया पारा खमतराई तथा मनोहर साहू को इमलीभाटा सरकंडा से पकड़ा गया। जिनमें पास से अलग-अलग तीन नग चाकू जप्त किया गया। तीनों आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।