अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ उरगा पुलिस की करवाई : 21 लीटर महुआ शराब की गई जप्त, न्यायालय में किया गया पेश.

Advertisements
Advertisements

आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2),59(क) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत थाना- उरगा में प्रकरण किया गया पंजीबद्ध.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

कोरबा/उरगा : पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री जितेंद्र शुक्ला द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया हैं, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भूषण एक्का के मार्गदर्शन में दिनांक 24 अक्टूबर 2023 को थाना उरगा पुलिस टीम को 21 लीटर महुआ शराब पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।

मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम बागबुड़ा में आरोपी लक्ष्मण बघेल पिता बंशीलाल बघेल उम्र 46 वर्ष निवासी बागबुड़ा के कब्जे से अलग-अलग डिब्बों में भरे कुल 21 लीटर महुआ शराब एवं शराब बनाने का बर्तन बरामद कर जप्त किया गया है तथा आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2),59(क) आबकारी अधिनयम के अंतर्गत प्रकरण तैयार कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। आगामी चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए लगातार चेकिंग की जा रही हैं।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!