छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023: द्वितीय चरण हेतु चौथे दिन जशपुर जिले में 4 नामांकन पत्र हुए दाखिल, कांग्रेस ने तीनों विधानसभा जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव व भाजपा के जशपुर विधानसभा प्रत्याशी ने भरा नामांकन

Advertisements
Advertisements

अब तक 3 विधानसभा क्षेत्रों हेतु 4 अभ्यर्थियों ने भरे नामांकन पत्र

30 अक्टूबर तक अभ्यर्थी कर सकेंगे नामांकन दाखिल

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

विधानसभा आम निर्वाचन-2023 अंतर्गत द्वितीय चरण हेतु जिले के 3 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए आज चौथे दिन कुल 4 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं।

संबंधित विधान सभा के रिटर्निंग ऑफिसर से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज विधानसभा क्षेत्र विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-12 जशपुर से रायमुनी भगत भारतीय जनता पाटी से एवं विनय कुमार भगत इण्डियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-13 कुनकुरी से उत्तम दान मिंज इण्डियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-14 पत्थलगांव से रामपुकार सिंह ठाकुर इण्डियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इस प्रकार अब तक जशपुर जिले के द्वितीय चरण के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए 04 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।

उल्लेखनीय है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत द्वितीय चरण में जिले के 03  विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। द्वितीय चरण में हो रहे निर्वाचन के लिए प्रत्याशी 30 अक्टूबर 2023 तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं। द्वितीय चरण के लिए नामांकन पत्रों की संवीक्षा 31 अक्टूबर को होगी। अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 2 नवम्बर हैं। विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत द्वितीय चरण में जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव, विधानसभा क्षेत्रों में 17 नवंबर 2023 को मतदान होगा। प्रथम तथा द्वितीय दोनों ही चरणों की मतगणना 3 दिसंबर 2023 को होगी।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!