बिलासपुर पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा किया गया फ्लैग मार्च : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने एवं असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देना था उद्देश्य

Advertisements
Advertisements

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व में पुलिस एवं जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही

शहर में प्रमुख हिस्सों सत्यम चौक, अग्रसेन चौक, पुराना बस स्टैंड, शिव टॉकीज चौक, गांधी चौक, सिटी कोतवाली, देवकीनंदन चौक, मुक्तिधाम चौक, आर के पेट्रोल पंप चौक, महामाया चौक, नेहरू चौक, महाराणा प्रताप चौक, व्यापार विहार, मैग्नेटो मॉल में किया गया फ्लैग मार्च

सभी अधिकारियों द्वारा गोल बाज़ार से देवकीनंदन चौक तक किया गया पैदल मार्च

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

कलेक्टर अवनीश शरण एवं पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के नेतृत्व में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, प्रशासन के अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों द्वारा पूरे शहर में पैदल एवं गाड़ियों पर फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च का उद्देश्य आज होने वाले दुर्गा विसर्जन एवं आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए शहर में शांति कायम रखना, असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देना, किसी भी अप्रिय घटना को होने से पूर्व रोकना एवं आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करना है। फ्लैग मार्च पुलिस लाईन से प्रारंभ होकर शहर में प्रमुख हिस्सों सत्यम चौक, अग्रसेन चौक, पुराना बस स्टैंड, शिव टॉकीज चौक, गांधी चौक, सिटी कोतवाली, देवकीनंदन चौक, मुक्तिधाम चौक, आर के पेट्रोल पंप चौक, महामाया चौक, नेहरू चौक, महाराणा प्रताप चौक, व्यापार विहार, मैग्नेटो मॉल, अग्रसेन चौक से वापस पुलिस लाइन में समाप्त हुआ।

इस दौरान सभी अधिकारियों द्वारा गोल बाज़ार से देवकीनंदन चौक तक पैदल मार्च भी किया गया।

फ्लैग मार्च में कलेक्टर अवनीश शरण, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, नगर निगम आयुक्त कुणाल दुदावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (IUCAW) श्रीमती गरिमा द्विवेदी, नगर पुलिस (सिटी कोतवाली) श्रीमती पूजा कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइंस) संदीप पटेल, उप पुलिस अधीक्षक कृष्णा पटेल, उप पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार, एसडीएम बिलासपुर डॉ. सुभाष सिंह राज, एसडीएम सूरज साहू, एसडीएम बजरंग वर्मा सहित सभी पुलिस के राजपत्रित अधिकारियों सहित थाना प्रभारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार तथा लगभग 200 से अधिक संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!