अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, कब्जे से कुल 6.060 लीटर शराब किया गया जप्त, तोरवा पुलिस एवं आरपीएफ की संयुक्त कार्यवाही
October 26, 2023निजात अभियान के अंतर्गत तोरवा पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी, थाना क्षेत्र को नशामुक्त करने लगातार की जायेगी कार्यवाही
आरोपी मोहम्मद जावेद पिता मोहम्मद सलीम उम्र 25 साल पता चांटीडीह पठान पारा थाना सरकंडा बिलासपुर के विरूद्ध थाना तोरवा में अप.क. 562/2023, धारा 34 (2)आबकारी एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह (भा.पु. से.) के द्वारा जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने एवं जिला को नशामुक्त करने हेतु “निजात” अभियान के अंतर्गत कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (कोतवाली) श्रीमति पूजा कुमार (भा.पु.से.) के निर्देशन में थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब बिक्री करने वालों की धरपकड़ आरपीएफ के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाया गया । इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन गेट नंबर 4 के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री हेतू ले जा रहा है कि सूचना पर सूचनास्थल पहुंचकर घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को पकड़ा गया जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम मोहम्मद जावेद पिता मोहम्मद सलीम उम्र 25 साल पता चांटीडीह पठान पारा थाना सरकंडा बिलासपुर बताया जिसके कब्जे से चार बोतल गोवा शराब तथा 17 पाव देशी शराब कुल 6.060 लीटर जप्त किया गया है आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही कर गिरफतार किया गया है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर, आरपीएफ निरीक्षक भास्कर सोनी ,सहायक उप निरीक्षक भारत लाल राठौर, प्रधान आरक्षक सत्यम सरकार आर. अशोक चंद्राकर लक्ष्मी कश्यप का सराहनीय योगदान रहा।