एफएसटी टीम की कार्यवाही : एक लाख रूपये के अवैध फटाखे जप्त, आरोपियों के विरूद्ध धारा 9 ख विस्फोटक अधिनियम के अन्तर्गत की गई कार्यवाही.

Advertisements
Advertisements

आरोपियों नितिन कुमार अग्रवाल उम्र 46 वर्ष निवासी अकलतरा, संजय पांडे उम्र 49 वर्ष साकिन जयरामनगर थाना मस्तूरी के कब्जे से कुल 10 कार्टून में विभिन्न प्रकार के फटाखा कीमत 1,00,000/- रुपये एवं उपयोग की गई मोटर सायकल सीबीजेड – CG-07-LW- 1126 कीमत 20,000/- हजार रुपये, कुल कीमत 1,20,000/- रुपये किए गए जप्त.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा

जांजगीर-चाम्पा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि विधान सभा चुनाव व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुऐ FST एवं SST टीम गठित किया गया है, जिसके द्वारा जिले में संदिग्ध वाहनों एवं अवैध समानों की चेकिंग की जा रही है।

दिनांक 25 अक्टूबर 2023 को FST टीम को मुखबीर से सूचना मिली थी कि नितिन कुमार अग्रवाल निवासी अकलतरा द्वारा अपने दुकान में अवैध रूप से भारी मात्रा में फटाखे भंडारण कर रखा है, जिसकी सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया। जिसके कब्जे से 08 कार्टून विभिन्न प्रकार के फटाखा कीमत 80,000/-रूपये को मुताबिक गवाहों के समक्ष जप्त किया जाकर थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 540/2023,   धारा 9 ख विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत विधिवत् कार्यवाही किया गया।

इसी प्रकार FST टीम द्वारा लीलागर नदी कोटमीसोनार चेक प्वाइंट में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, चेकिंग के दौरान मोटर सायकल क्रमांक CG-07 LW-1126 को रोकवाकर चेक किया गया। जिसके कब्जे से 02 कार्टुन जिसमें विभिन्न प्रकार के फटाखा कीमत 20,000/- रूपये का रखा मिलने से मय मोटर सायकल को जप्त किया जाकर आरोपी संजय पांडे निवासी जयरामनगर थाना मस्तूरी के विरूद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 539/23 धारा 9 ख विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत विधिवत् कार्यवाही की गई।

इन प्रकरण की कार्यवाही में FST टीम प्रभारी चन्द्रकुमार साहू नायब तहसीलदार, हमराह अमित राठौर कृषि विस्तार अधिकारी, उपनिरीक्षक बी एल कोसरिया का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!