लाइसेंसी हथियार से जबरन हवाई फायर करने वाले सिक्युरटी गार्ड के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

Advertisements
Advertisements

12 घंटे के भीतर आरोपी से दो नाली हथियार एवं राउंड का खाली खोखा जप्त कर आरोपी को किया गया गिरफ्तार, पुलिस सहायता केन्द्र मानिकपुर थाना कोतवाली की कार्यवाही

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

पुलिस अधीक्षक कोरबा जितेन्द्र शुक्ला के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का एवं थाना प्रभारी कोतवाली रूपक शर्मा के मार्गदर्शन एवं चौकी प्रभारी मानिकपुर प्रेमचंद साहू  के नेतृत्व में दिनांक 26/10/2023 को जबरन हवाई फायर करने वाले आरोपी सिक्युरिटी गार्ड को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है.

दिनांक 26/10/2023 के दोपहर 1:30 बजे रामनगर शराब भट्टी के पास अज्ञात व्यक्ति द्वारा हवाई फायर करने की सुचना प्राप्त हुई थी, जिसे तत्काल संज्ञान में लेकर जाँच में पता चला कि रामनगर शराब भट्टी में कैश कलेक्ट करने आये टॉप सिक्योरिटी एजेंसी के सिक्योरिटी गार्ड राकेश सिंह पिता पारस नाथ सिंह उम्र 41 वर्ष निवासी बांकीमोंगरा द्वारा शराब के नशे में अपने लाइसेंसी दो नाली हथियार से  जबरन हवाई फायर किया गया है, जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी को सलोरा कटघोरा से हिरासत में लेकर उससे दो नाली हथियार एवं राउंड का खाली खोखा को जप्त किया गया है तथा आरोपी के विरुध्द 27 आर्म्स एक्ट एवं 336 भा द वि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया जायेगा साथ ही आरोपी का लाइसेन्स निरस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है.

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!