एक दिन में 15 फरार वारंटियों को धरपकड़ में पुलिस टीम को मिली सफलता, लंबे समय से फरार स्थायी व गिरफ्तारी वारंट की तामीली हेतु जिला पुलिस द्वारा टीम गठित कर जिले में चलाया जा रहा विशेष अभियान

Advertisements
Advertisements

नियत पेशी दिनांक पर उपस्थित नही होने से माननीय न्यायालय द्वारा जारी किया गया था वारंट

सभी वारंटीयों को गिरफ्तार कर किया गया संबधित न्यायालयों में पेश

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा

जिला पुलिस द्वारा फरार स्थायी/गिरफ्तारी वारंटियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान दिनाक 26.10.23 से दिनांक 01.11.23 तक चलाया जावेगा। जिसमें थाना चाम्पा, सारागांव, बम्हनीडीह, बिर्रा हेतु एक टीम एवं थाना जांजगीर चौकी नैला, अकलतरा, पामगढ़ हेतु एक टीम का गठन किया गया है।

गठित टीमों के द्वारा दिनांक 26.10.2023 को लंबे समय से फरार 01 स्थायी वारंट एवं 14 गिरफ्तारी वारंट की तामीली कर वारंटियों मकरानंद पटवर्धन निवासी सिवनी थाना चाम्पा, मनोज शर्मा निवासी जांजगीर, आशिष कुमार खाण्डेकर निवासी कुरदा थाना चाम्पा, शांती बाई साण्डेय निवासी कुरदा थाना चाम्पा, अनुज राम साण्डेय निवासी कुरदा थाना चाम्पा, बलदेव निवासी हथेवरा थाना चाम्पा, राजकुमार पटेल निवासी बिर्रा, भोला राम बंजारे निवासी बिर्रा, मीणा बघेल निवासी बाना अकलतरा, अमित प्रसाद बघेल निवासी बाना अकलतरा, संजय सूर्यवंशी निवासी खोखरा जांजगीर, शिवेन्द्र सिंह बहोरे निवासी कापन चौकी नैला एवं दो साक्षी गिरफ्तारी वारंटी तथा स्थायी वारंटी किशन दास महंत निवासी बम्हनीडीह को माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया है।

जिसमें जिले के थाना चाम्पा क्षेत्र के 05, थाना जांजगीर के 02, थाना बिर्रा के 02, थाना अकलतरा के 04 थाना बम्हनीडीह के 01 एवं चौकी नैला का 01 इस प्रकार जिले के कुल 15 वारंटियों को तामील कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में टीम के सदस्य उपनिरी. के. पी. सिंह, सउनि रामखिलावन साहू, आर. राजु लाठेवाल, राघवेन्द्र सिंह, मुकेश कमलेश, पदुम लाल, सचेन्द्र साहू, वैभव केशरवानी का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!