चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर में पण्डित नेहरू का पुण्य स्मरण
May 27, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर
पं.ज.ने. स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर में आज 27 मई को देश के प्रथम प्रधानमंत्री भारत रत्न पण्डित जवाहर लाल नेहरू के पुण्यतिथि के अवसर पर महाविद्यालय भवन के प्रवेश स्थान पर स्थापित उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पण कर उसका पुण्य स्मरण किया गया। 60 वर्ष पूर्व 9 सितंबर 1963 को स्थापित छत्तीसगढ़ प्रदेश के सबसे पुराने और सबसे बड़े चिकित्सा महाविद्यालय का नामकरण पण्डित नेहरू की पुण्य स्मृति में किया गया है।
इस अवसर पर महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. तृप्ति नागरिया, डॉ. अरविन्द नेरल, डॉ. आर.के.सिंह, डॉ. निर्मल वर्मा, डॉ. निधि पांडे, डॉ. पी. के. खोडियार, डॉ. जागृति अग्रवाल, डॉ. उषा जोशी, डॉ. चन्द्रकला जोशी, डॉ. वर्षा पांडे, डॉ. दिवाकर धुरंधर, डॉ. पीयूष भार्गव और अन्य चिकित्सा शिक्षक व कर्मचारी गण उपस्थित थे।