विधानसभा निर्वाचन 2023 : नाम निर्देशन के पांचवे दिन जशपुर जिले में 6 प्रत्याशियों ने लिए नामांकन फॉर्म, अब तक लिया गया कुल 37 नाम निर्देशन पत्र

विधानसभा निर्वाचन 2023 : नाम निर्देशन के पांचवे दिन जशपुर जिले में 6 प्रत्याशियों ने लिए नामांकन फॉर्म, अब तक लिया गया कुल 37 नाम निर्देशन पत्र

October 27, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत द्वितीय चरण की नाम निर्देशन पत्र फार्म लेने एवं जमा करने की प्रक्रिया के तहत् जशपुर जिले में आज पांचवे दिन विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 12 जशपुर के लिए 02, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 13-कुनकुरी के लिए 04 सहित कुल 06 प्रत्याशी ने निर्देशन पत्र प्राप्ति हेतु जिला कार्यालय में पहुंचकर नाम निर्देशन फार्म लिया गया। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है।

संबंधित विधान सभा के रिटर्निंग ऑफिसर से प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 अक्टूबर को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-12 जशपुर हेतु मनोज भगत निर्दलीय से एवं सरहुल राम भगत जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ पार्टी से नामांकन फार्म लिया। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-13 कुनकुरी हेतु हरीसिंह सिदार हमर राज पार्टी से, चार्लेस एक्का निर्दलीय से, फिलीप्स टोप्पो छत्तीसगढ़ महतारी से एवं कमलेश्वर राम नायक निर्दलीय से नामांकन फार्म लिया।

विधान सभा क्रमांक-14 पत्थलगांव हेतु आज किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन फार्म नहीं लिया है। विगत् दिवस 21 अक्टूबर को 07, 23 अक्टूबर को 10, 25 अक्टूबर को 10, 26 अक्टूबर को 04 एवं आज 27 अक्टूबर को 06 फार्म सहित अब तक कुल 37 नाम निर्देशन पत्र लिया गया है।