प्रेमिका का दुसरे युवक से बात करना प्रेमी को इतना खला की प्रेमी ने युवक की कर दी हत्या…… हत्या के आरोपियों को सायबर सेल की टीम ने कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर गिरफ्तार कर भेजा जेल…..पढ़ें प्रेम प्रसंग में हत्या की इनसाईड स्टोरी…….

Advertisements
Advertisements

आरोपी 1.दानेंद्र कंवर पिता बरत राम कंवर उम्र 21 साल निवासी साजापानी थाना उरगा जिला कोरबा, 02. विधि के विरुद्ध संघर्षरत बालक

मृतक -मनीष सारथी उर्फ पिंटू  पिता छेदी लाल सारथी उम्र 21साल निवासी पहरीपारा भैस्मा थाना उरगा हा.मु.प्रधानमंत्री आवास मुड़ापार चौकी मानिकपुर कोरबा

अपराध क्रमांक 638/2023 धारा 302 भादवी दर्ज

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

दिनांक 22/10/2023 को चौकी मानिकपुर मैं आकर एक लिखित शिकायत दिया गया कि मनीष सारथी उम्र 21 वर्ष हाल मुकाम मुड़ापार अटल आवास जो की टीपी नगर स्थित इलेक्ट्रिक दुकान में इलेक्ट्रिशियन का काम करता है। जो रात कार्यस्थल से कम कर वापस घर नहीं आया। शिकायत के आधार पर चौकी मानिकपुर में गुम इंसान कायम किया गया। दिनांक 24.10.2023 को जरिए डायल 112 के थाना उरगा में सूचना प्राप्त हुआ की कुदुरमाल गांव के नहर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बहकर फंसा है जिसे उरगा थाना के द्वारा का शव का मर्ग पंचनामा कार्यवाही जिला अस्पताल कोरबा से कराया गया पीएम के दौरान मृतक की मृत्यु डॉक्टर द्वारा हत्या से होना संदेहात्मक पाए जाने पर तथा शिनाख्ती करवाई किया गया जो मृतक मनीष सारथी निवासी पहरीपारा थाना उरगा का होना पाया गया।

इसी बीच पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई की घटनास्थल महावीर नगर नहर किनारे गार्डन का होना पाए जाने से मर्ग डायरी अग्रिम जांच कार्यवाही हेतु थाना कोतवाली कोरबा भेजा गया। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक कोरबा जितेंद्र शुक्ला के दिशानिर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के  मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रूपक शर्मा व सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी, चौकी प्रभारी मानिकपुर उप निरीक्षक प्रेमचंद साहू के कुशल नेतृत्व में विवेचना कार्यवाही के साथ तथ्यों पर बारीकी से जांच की जा रही थी।

पुलिस टीम को पता चला कि मनीष सारथी जिस इलेक्ट्रॉनिक दुकान में काम करता था वहां एक युवती भी काम करती थी वहां उन दोनों के बीच काफी बातें हुआ करती थी युवती का प्रेम प्रसंग पहले से ही ग्राम सजापानी निवासी दानेंद्र कांवर के साथ था। जब दानेंद्र को इस बात की जानकारी लगी तो उसने कई बार मनीष को युवती से बात करने के लिए मना किया पर तब भी दोनों आपस में बातें किया करते थे। पुलिस टीम के द्वारा उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सजापानी निवासी दानेंद्र कंवर को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया तो उसने युवती के नाबालिक भाई के साथ मिलकर हत्या करना कबूला।

आरोपीगणों के खिलाफ थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 638/2023 धारा  302 भादवी कायम किया गया। आरोपी 01.दानेंद्र कुमार कंवर निवासी साजापानी थाना उरगा व 02. विधि के विरुद्ध संघर्षरत  बालक संलिप्त होना तथा अपराध कारित करना स्वीकार करने पर दिनांक 26.10.2023 को विधि अनुरूप गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक रूपक शर्मा,प्रभारी सायबर सेल निरीक्षक सनत सोनवानी,थाना कोतवाली से सहा उप निरी. अजय सिंह, लक्ष्मी प्रसाद कुर्रे, श्याम सिंह खन्ना, आरक्षक  चंद्रकांत गुप्ता, अरुण तिर्की,सुनील सिंह राजपूत,एवम सायबर सेल से प्रधान आरक्षक गुनाराम, आरक्षक सुशील यादव आलोक टोप्पो, रितेश शर्मा, डेमन ओग्रे, प्रशांत सिंह, रवि चौबे की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!