नेचर कैंप बोइर पड़ाव से घुमकर आ रहे व्यक्ति से लूटपाट करने वाले आरोपियों को सीपत पुलिस ने चंद घंण्टों के अंदर किया गिरफ्तार, किया गया न्यायालय में पेश.

Advertisements
Advertisements

आरोपियों के विरूद्ध थाना-सीपत, जिला- बिलासपुर (छ.ग.) में अपराध क्रमांक 631/2023 धारा 341, 427,394, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध

आरोपीगणों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक पिक-अप माल वाहक क्रमांक सीजी – 10 बीएल – 3029 एवं 1 नग मोबाइल, 1500 रूपया नगद जप्त किया गया.

नाम आरोपी – 1. कृष्णा पटेल पिता पुरूषोत्तम पटेल उम्र 38 साल निवासी सरगाढोढी बिटकुली, 2. अजय उइके पिता रामगोपाल सिंह उम्र 35 साल निवासी सरगाढोढी बिटकुली थाना सीपत जिला बिलासपुर छ.ग.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

बिलासपुर/सीपत : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी दिनांक 26 अक्टूबर 2023 को लगभग सुबह 10:00 बजे अपने मां के साथ कार में दशगात्र के कार्यक्रम में ग्राम नरगोडा में बडे भैया विकास उपाध्याय के घर ग्राम नरगोडा आये थे। जो प्रार्थी नेचर कैंप बोइर पड़ाव अपने कार क्रमांक सीजी 10 एव्हाई 9562 से घुमने के लिये अकेले चला गया था, जो घुमकर वापस करीबन दोपहर 03:00 बजे ग्राम नरगोडा आ रहा था, कि ग्राम पोंडी से कुछ दूर पहले कच्ची रास्ते पर बोलेरो पिक-अप मालवाहक वाहन क्रमांक सीजी 10 बीएल 3029 का चालक अपने वाहन से प्रार्थी को ओवर टेक करते हुए प्रार्थी के कार के सामने लाकर अपने पिक-अप को खड़ा कर दिया और उसमें से दो व्यक्ति नीचे उतरकर प्रार्थी को जबरन कार से खींच कर बाहर निकाले और हाथ मुक्का से मारपीट करते हुए प्रार्थी के पेंट के सामने जेब में रखे सैमसंग कंपनी का एफ 62 मोबाइल को तथा पेंट के सामने के दूसरे जेब मे रखे पांच-पांच सौ रूपये के तीन नोट कुल पंद्रह सौ रूपये को दोनों मिलकर लूट लिये और प्रार्थी द्वारा विरोध करने पर मारपीट कर इसके कार के सामने के शीशा को पत्थर मारकर तोड़ दिये।

प्रार्थी की सूचना थाना में प्राप्त होने के पश्चात तत्काल सूचना श्रीमान पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा एवं उप पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार मुख्यालय जिला बिलासपुर को देने के पश्चात दिशा निर्देश प्राप्त कर विशेष टीम तैयार कर प्रार्थी के बताये हुए स्थान व विडियो के आधार पर आस-पास के लोगों से पुछताछ किया गया। आरोपीगण कृष्णा पटेल एवं उसके साथी अजय उइके को घेराबंदी कर पकड़ा गया, पुछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार करने पर विधिवत दिनॉक 27 अक्टूबर 2023 के क्रमश 13.40, 13.50 बजे में गिरफ्तार कर आरोपीगणों को माननीय न्यायालय बिलासपुर में पेश किया गया है।

इस प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, प्रधान आरक्षक उमाशंकर राठौर, आरक्षक चन्द्रप्रकाश भारद्वाज, आरक्षक प्रदीप सोनी, आरक्षक शरद साहू, आरक्षक प्रमोद केवट की विशेष भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!