जशपुर जिला प्रशासन जोहार जशपुर के अन्तर्गत 15 दिसम्बर को आरेख चित्रकारी प्रतियोगिता आयोजित, पुरातत्व संग्राहलय में प्रातः 11 बजे से प्रतियोगिता होगी आयोजित
December 10, 2021प्रतिभागी अपने चित्रकारी से जशपुर जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दे अपना योगदान
मोबाईल नम्बर 7587721093 में संपर्क कर करा सकते हैं पंजीयन
जशपुर. जिला प्रशासन द्वारा जोहार जशपुर के अन्तर्गत आरेख चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन अगामी 15 दिसम्बर 2021 को प्रातः 11.00 बजे पुरातत्व संग्राहलय जशपुरनगर, रणजीता स्टेडियम के बगल में किया जा रहा है। प्रतिभागी भाग लेने के लिए मोबाईल नम्बर 7587721093 संपर्क करके पंजीयन करा सकते हैं।
जिला प्रशासन ने जोहार जशपुर के तहत् अपने जिले के सांस्कृतिक और प्राकृतिक विरासत को उजागर करने के लिए और आपके प्रतिभा को प्रदर्शित करने का मौका दे रहा है। प्रतिभागी अपने चित्रकारी से जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अपना योगदान दे और इस वृहद पहल का हिस्सा बाने।