अवैध शराब बिक्री के लिए लेकर जा रहे आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा गया आरोपी से 35 पाव देशी और अंग्रेजी शराब की गई जप्त…..चक्रधरनगर पुलिस और साइबर सेल स्टॉफ ने ग्राम बड़े अतरमुडा के पास शराब रेड कार्रवाई कर पकड़ा….!.

Advertisements
Advertisements

आरोपी अनिल साव पिता इंदर साव उम्र 35 वर्ष निवासी गढ़उमरिया थाना जूटमिल के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2), 59 (क) के अंतर्गत की गई कार्यवाही.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़

रायगढ़ : आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर शराब की अवैध बिक्री पर पाबंदी लगाने चक्रधरनगर क्षेत्र में चक्रधरनगर पुलिस और साइबर सेल के स्टॉफ द्वारा लगातार सुनियोजित तरीके से शराब रेड कार्यवाही किया जा रहा है।

इसी कड़ी में दिनांक 27 अक्टूबर 2023 के देर शाम थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर के नेतृत्व पर शराब रेड कार्रवाई की गई। आरोपी अनिल साव निवासी गढ़उमरिया थैले में शराब रखकर पुलिस की नजर से बचने थैले में रखे शराब के ऊपर कपड़ा ढककर गढ़उमरिया ले जा रहा था, जिसे चक्रधरनगर स्टॉफ और साइबर सेल की टीम द्वारा बड़े अतरमुड़ा के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 5 पाव बॉम्बे गोवा अंग्रेजी शराब और 30 पाव देशी प्लेन कुल 35 पाव शराब बरामद हुआ, जिसकी विधिवत जप्ती की गई है। आरोपी अनिल साव पिता इंदर साव उम्र 35 वर्ष निवासी गढ़उमरिया थाना जूटमिल के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2), 59 (क) के अंतर्गत कार्यवाही किया गया है।

शराब रेड निरीक्षक प्रशांत राव, थाना प्रभारी चक्रधरनगर के नेतृत्व में की गई शराब रेड कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक नंदकुमार सारथी तथा साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल,  प्रधान आरक्षक दुर्गेश सिंह, आरक्षक महेश पंडा, आरक्षक सुरेश सिदार, आरक्षक पुष्पेंद्र जाटवर, आरक्षक रविंद्र गुप्ता और आरक्षक शशि चौहान (थाना चक्रधरनगर) की विशेष भूमिका रही है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!