वाहन चेकिंग के दौरान चेकिंग पॉइंट्स में नगदी 4,65,850/- रुपये वाहनों में संदिग्ध मिले, पुलिस ने किया जप्त, एसएसटी टीम द्वारा शिवरीनारायण में नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों की, की जा रही थी सघन चेकिंग
October 28, 2023आगामी VVIP विज़िट एवं विधान सभा चुनाव व्यवस्था को देखते हुए जांजगीर ज़िले के महत्वपूर्ण मार्गों में लगाये गये है नाकेबंदी पॉइंट
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा
पुलिस द्वारा बरामद रकम को धारा 102 CRPC के तहत जप्त कार्यवाही की गई है, जानकारी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट और GST विभाग को भेजी जा रही है, एवम नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जिला पुलिस द्वारा आगामी चुनाव व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए लगातार अवैध शराब की कार्यवाही, संदिग्ध ब्यक्तियो की चेकिंग की जा रही है इसी क्रम में शिवरीनारायण क्षेत्र के शबरी चौक में नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों को सघन चेकिंग की जा रही थी।
चेकिंग दौरान SST टीम के द्वारा वैगन आर वाहन क्रमांक सीजी 10 AX 3141 कार में सवार सुमित उम्र 19 वर्ष निवासी बिलासपुर, रामचंद्र वाधवानी उम्र 45 वर्ष निवासी बिलासपुर, राजेश कसेर उम्र 53 वर्ष सवार थे, कार को रोकवा कर चेकिंग किया गया जिसमे नगदी ₹465850/ रुपए पाया गया।
जिसके संबंध में उपरोक्त व्यक्तियों से पूछताछ कर रकम रखने के संबंध में धारा 91द,प्र,सं का नोटिस दिया गया जो कोई वैध दस्तावेज नही होने से अपराध से संबंधित होने की मांकुल संदेह पर धारा 102 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत जप्त कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। जिसकी जानकारी कर्यपालिक् मजिस्ट्रेट और GST विभाग को भेजी जा रही है, एवम नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। उपरोक्त कार्यवाही में SST टीम के प्रभारी एवं टीम के लोगों का सरायनीय योगदान रहा।