आगामी विधानसभा चुनाव के परिपेक्ष्य में आरपीएफ द्वारा चलाया जा रहा विशेष सघन चेकिंग अभियान : मादक पदार्थ गाँजा के 10 तथा अवैध शराब के 11 मामलों में की गई कार्रवाई

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों में अन्य राज्यों से आयात/निर्यात होने वाले Narcotics substance, Liquor, Cash, Precious Metal’s  इत्यादि के अवैध परिवहन की रोकथाम हेतु रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्म, पार्सल सामानों के साथ ही साथ यात्री गाडियों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

इस अभियान के दौरान बिलासपुर मंडल द्वारा अवैध परिवहन की रोकथाम के तहत मादक पदार्थ गाँजा के 10 मामलों में कुल 87.04 किलोग्राम गाँजा अनुमानित कीमत 12,11,000/-रूपये, तथा शराब के 11 मामलों में कुल 214.26 लीटर शराब अनुमानित कीमत 1,33,850/- रूपये की बरामदगी कर कार्रवाई की गई है ।

इसी क्रम में वाणिज्य विभाग के साथ संयुक्त चेकिंग के दौरान पार्सल कार्यालय व बाहर से आने वाली पार्सल सामानों की नियमित जांच की जा रही है | इस चेकिंग अभियान के दौरान दिनांक 21.10.2023 को गाड़ी संख्या 18113 टाटा-इतवारी एक्स. में टाटागनर से बिलासपुर तक जनरल गुड्स आईटम के रूप मे बुक पार्सल की जांच करने पर उसमें 10 बंडल में कुल 24000 सिगरेट पैकेट कीमत 14,40,000/-रू (चौदह लाख चालीस हजार रूपये) जप्त किया गया है तथा रेसुब पोस्ट बिलासपुर द्वारा रेलवे अधिनियम की धारा 163 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जॉंच की जा रही है ।

इस अभियान के दौरान दिनांक 26.10.2023 को बिलासपुर स्टेशन में पॉंच लाख रूपये कैश बरामद कर प्रभारी उडनदस्ता चुनाव दल को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया है।  यह अभियान लगातार जारी है ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!