विधानसभा आम निर्वाचन 2023 : पुलिस ऑब्जर्वर आईपीएस डॉ. फक्कीरप्पा कागिनेल्ली ने जशपुर निर्वाचन शाखा, नामांकन कक्ष, कंट्रोल रूम एवं एमसीएमसी कक्ष का किया निरीक्षण, स्ट्रांग रूम का भी किया निरीक्षण 

विधानसभा आम निर्वाचन 2023 : पुलिस ऑब्जर्वर आईपीएस डॉ. फक्कीरप्पा कागिनेल्ली ने जशपुर निर्वाचन शाखा, नामांकन कक्ष, कंट्रोल रूम एवं एमसीएमसी कक्ष का किया निरीक्षण, स्ट्रांग रूम का भी किया निरीक्षण 

October 30, 2023 Off By Samdarshi News

निर्वाचन कार्य को प्राथमिकता से करने के दिए निर्देश

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधान सभा निर्वाचन 2023 के मददेनजर विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु जिले में नियुक्त पुलिस ऑब्जर्वर आईपीएस डॉ. फक्कीरप्पा कागिनेल्ली ने आज निर्वाचन शाखा, नामांकन कक्ष, कंट्रोल रूम एवं एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण किया और ड्यूटी में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्वाचन कार्य को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी)कक्ष का निरीक्षण कर कामकाज की जानकारी ली। एमसीएमसी कक्ष में ड्यूटी परे लगे कर्मचारियों को प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया में प्रसारित पैड न्यूज एवं विज्ञापनों पर निरंतर निगरानी करने निर्देश दिए।

पुलिस ऑब्जर्वर आईपीएस डॉ. फक्कीरप्पा कागिनेल्ली ने इस दौरान कंट्रोल रूम का अवलोकन करते हुए कंट्रोल रूम में तैयान कर्मचारियों को फोन समय पर रिसीव करने निर्देश दिया तथा संबंधित अधिकारी को समस्याओं के संबंध में अवगत कराने कहा। इसके पश्चात् उन्होंने  मॉडल स्कूल चौड़काचौरा स्थिति स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया एवं सुरक्षा मानकों की जानकारी ली।

इस दौरान अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर पी चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।