घरघोड़ा पुलिस और फ्लाईंग स्क्वॉड की सघन जांच में स्वीफ्ट कार से 1.50 लाख नकद बरामद….चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप घरघोड़ा पुलिस ने जप्त की संदिग्ध रकम……!

Advertisements
Advertisements

निर्वाचन कार्यालय रायगढ़ को कार्यवाही से कराया गया अवगत

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ

रायगढ : जिले में स्थैतिक निगरानी दल (SST Team) एवं फ्लाईंग स्क्वॉड (FST) के अतिरिक्त सक्रिय पुलिस टीमें मादक पदार्थों एवं निर्वाचन व्यय के संबंध में संदिग्ध रकम/वस्तुओं की कड़ी निगरानी कर रही है।

इसी क्रम में आज दिनांक 29 अक्टूबर 2023 को थाना घरघोड़ा क्षेत्र अंतर्गत FST टीम एवं घरघोड़ा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही के दौरान घरघोड़ा जय स्तम्भ चौक के पास वाहनों की चेकिंग के दौरान स्वीफ्ट कार क्रमांक सीजी 11 AT 1604 को चेक किया गया। कार में सवार अब्दूल रज्जाक पिता कलिम उद्दीन उम्र 53 वर्ष निवासी धनगढा गरूमारा किशनगंज बिहार के पास रखे बैग को चेक करने पर बैग में 01 लाख 50 हजार रूपये बरामद हुआ। पूछताछ में कैश के संबंध में संबंधित व्यक्ति के द्वारा कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए और ना ही कोई वैध कागजात प्रस्तुत किया गया।

पुलिस द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन के दृष्टिगत कुल नकद 1,50,000/- रूपये की विधिवत जप्ती कार्यवाही कर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगे की कार्यवाही की जा रही है। इस प्रकरण की कार्यवाही में विशेष कार्यपालिक मजिस्ट्रेट श्री राजेश रोशन डनसेना, हायक निरीक्षक राजेश मिश्रा, आरक्षक दिनेश सिदार, वन रक्षक ओम प्रकाश नायक, कैमरा मेन दीपक राठिया की मुख्य भूमिका रही है। थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चंद्रा द्वारा निर्वाचन कार्यालय रायगढ़ को कार्यवाही की जानकारी से अवगत कराते हुए मीडिया से जानकारी साझा किया गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!