विधानसभा निर्वाचन 2023 : नाम निर्देशन के अंतिम दिन जशपुर जिले में 7 प्रत्याशियों ने लिए नामांकन फॉर्म, अब तक कुल 44 नाम निर्देशन पत्र लिया गया

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत द्वितीय चरण की नाम निर्देशन पत्र फार्म लेने एवं जमा करने की प्रक्रिया के तहत् जशपुर जिले में आज अंतिम एवं छठवें दिन विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 12 जशपुर के लिए 01, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 13-कुनकुरी के लिए 03 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 14-पत्थलगांव के लिए 03 सहित कुल 07 प्रत्याशी ने निर्देशन पत्र प्राप्ति हेतु जिला कार्यालय में पहुंचकर नाम निर्देशन फार्म लिया गया। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है।

संबंधित विधान सभा के रिटर्निंग ऑफिसर से प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 अक्टूबर को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-12 जशपुर हेतु श्री बीनु भगत निर्दलीय से नामांकन फार्म लिया। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-13 कुनकुरी हेतु श्री कौशल कुमार ओहदार निर्दलीय से, श्री इंद्रनाथ पैंकरा निर्दलीय से एवं श्री प्रकाश कुमार उरांव निर्दलीय से तथा विधान सभा क्रमांक-14 पत्थलगांव हेतु किरात राम निर्दलीय से, सुधीसाय पैंकरा निर्दलीय से एवं नेहरू लकड़ा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ से नामांकन फार्म लिया। विगत् दिवस 21 अक्टूबर को 07, 23 अक्टूबर को 10, 25 अक्टूबर को 10, 26 अक्टूबर को 04, 27 अक्टूबर को 06 एवं आज 30 अक्टूबर को 07 फार्म सहित अब तक कुल 44 नाम निर्देशन पत्र लिया गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!