विधान सभा चुनाव के परिपेक्ष्य में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान हेतु बिलासपुर पुलिस द्वारा आदतन अपराधियों और आरोपियों पर निरंतर की जा रही प्रतिबंधात्मक कार्यवाही.

विधान सभा चुनाव के परिपेक्ष्य में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान हेतु बिलासपुर पुलिस द्वारा आदतन अपराधियों और आरोपियों पर निरंतर की जा रही प्रतिबंधात्मक कार्यवाही.

October 31, 2023 Off By Samdarshi News

दस माह में 19544 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियां की गई और इस माह आचार संहिता के दौरान 1402 लोगों पर कुल प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

बिलासपुर : इस चुनावी वर्ष में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान हेतु जनवरी माह से अब तक 275 लोगों पर 109 सीआरपीसी, 3276 लोगों के ऊपर 151 सीआरपीसी, 15,664 लोगों पर धारा 107/16 के अंतर्गत कार्यवाहियां की गई हैं। 323 बदमाशों पर पर 110 सीआरपीसी की कार्यवाही की गई।

इस माह आचार संहिता लगने के दौरान बिलासपुर पुलिस द्वारा लगभग तीन हफ्ते में 1402 लोगों पर कुल प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर 1474 लोगों को बाऊंड ओवर किया गया, दो बदमाश पर एनएसए लगाया गया और एक बदमाश जिला बदर हुआ हैं।

इस पूरे वर्ष में अब तक दस माह में कुल 19,544 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियां की गई है, सकड़ों लोग जेल भेजें गए। 2022 में पूरे वर्ष में कुल 3803 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही और 2021 में 1,858 लोगों पर कार्यवाहियां हुई थी।