पुरानी रंजिश के चलते हत्या, आरोपी ने चाकू और डंडे से किया वार, पुलिस ने 12 घंटे में किया गिरफ्तार!

पुरानी रंजिश के चलते हत्या, आरोपी ने चाकू और डंडे से किया वार, पुलिस ने 12 घंटे में किया गिरफ्तार!

December 28, 2024 Off By Samdarshi News

बलौदाबाज़र-भाटापारा/ दिनांक 28.12.2024 को प्रार्थी किशन निषाद निवासी ग्राम खपराडीह द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया की आरोपी पंकज कुमार मनहरे द्वारा इसके भतीजा पवन निषाद के पेट एवं शरीर के अन्य भाग में चाकू एवं डंडा से ताबड़तोड़ घातक वारकर, उसकी हत्या कर दी गई है, कि रिपोर्ट पर थाना हथबंद में अपराध क्रमांक 244/2024 धारा 103(1),238 बीएनएस का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में थाना हथबंद पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आरोपी पंकज कुमार को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा पुरानी रंजिश पर से चाकू एवं डंडा से वारकर मृतक की हत्या करना स्वीकार किया गया सांथ ही आरोपी से घटना में प्रयुक्त चाकू एवं डंडा जप्त किया गया है। कि प्रकरण में आरोपी को आज दिनांक 28.12.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

आरोपी- पंकज कुमार मनहरे उम्र 20 साल निवासी ग्राम खपराडीह (धिवनपुरी) थाना हथबंद

मृतक का नाम- पवन निषाद उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम खपराडीह थाना हथबंद