जुआ खेलने वाले पाँच आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम एवं 52 पत्ती ताश बरामद, जुआ एक्ट एवं जुआ प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्यवाही.

जुआ खेलने वाले पाँच आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम एवं 52 पत्ती ताश बरामद, जुआ एक्ट एवं जुआ प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्यवाही.

October 31, 2023 Off By Samdarshi News

आरोपी – निखिल धीवर उम्र 21 साल, दुर्गेश कश्यप उम्र 19 साल, अजय कश्यप उम्र 26 साल, केदार नाथ साव उम्र 39 साल, शौखी लाल कश्यप उम्र 35 साल, सभी निवासी नवागढ़ थाना नवागढ़. के कब्जे से नगदी रकम 5,200/- रूपये एवं 52 पत्ती ता बरामद

आरोपियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट एवं धारा 3 (2) छ.ग.जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के अंतर्गत नवागढ़ पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा

जांजगीर-चाम्पा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 29 अक्टूबर 2023 को मुखीबर से सूचना मिली थी कि बरदेवा खार गैस एजेंसी के पीछे नवागढ़ में कुछ लोग रूपये पैसे का दांव लगाकर, हार-जीत का काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं।

जिसकी सूचना पर नवागढ़ पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया, मौके पर आरोपी निखिल धीवर उम्र 21 साल, दुर्गेश कश्यप उम्र 19 साल, अजय कश्यप उम्र 26 साल, केदार नाथ साव उम्र 39 साल, शौखी लाल कश्यप उम्र 35 साल सभी निवासी नवागढ़ को जुआ खेलते पाया गया। आरोपियों के कब्जे से जुमला नगदी रकम 5,200/- रूपये एवं 52 पत्ती ताश को गवाहों के समक्ष बरामद किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 319/23 कायम कर विधिवत् गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट एवं छ.ग.जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के अंतर्गत कार्यवाही किया गया।

इस प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक कमलेश सेंडे थाना प्रभारी नवागढ़, सहायक उपनिरीक्षक रमेश एक्का, आरक्षक बलराम यादव, आरक्षक टुकेश्वर डनसेना, आरक्षक भुनेश्वर पटेल एवथाना नवागढ़ स्टॉका सराहनीय योगदान रहा।