आपरेशन निजात : 60 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर ! 

Advertisements
Advertisements

20 लीटर क्षमता वाली 03 प्लास्टिक के डिब्बे में भरा कुल 60 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 9000/- रूपये आरोपी से बरामद, रतनपुर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही.

आरोपी शनिदेव सोनवानी पिता रामनारायण सोनवानी उम्र 40 वर्ष निवासी जाली थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ.ग. के विरूद्ध थाना रतनपुर जिला बिलासपुर में अपराध क्रमांक – 728/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट किया गया पंजीबद्ध.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

बिलासपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि जिले में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा चलाये जा रहे नशे के विरूद्ध आपरेशन निजात की कार्यवाही पुरे बिलासपुर जिले में की जा रही है। इसी अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा के मार्गदर्शन में थाना रतनपुर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही किया जा रहा हैं।

इसी कड़ी में दिनांक 30 अक्टूबर 2023 के मुखबीर सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम जाली का एक व्यक्ति अपने घर में भारी मात्रा में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतू रखा हैं। जिसकी सूचना पर त्वरित कार्यवाही करने हेतू थाना प्रभारी द्वारा टीम गठित कर उक्त स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही करने पर एक व्यक्ति के घर के बरामदा (परछी) से 20 लीटर क्षमता वाली 03 प्लास्टिक के डिब्बे में भरा कुल 60 लीटर कच्ची महुआ शराब रखे हुये मिला। उक्त व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम शनिदेव सोनवानी पिता रामनारायण सोनवानी उम्र 40 वर्ष निवासी जाली थाना रतनपुर बताया। जिसके द्वारा शराब रखने के संबंध में किसी भी प्रकार का कोई कागजात नहीहोने से उक्त व्यक्ति के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!